Jamshedpur news. कोल्हान के सामाजिक कार्यकर्ताओं को पीएसएफ ने किया सम्मानित

300 से ज्यादा, संस्था, रक्तदाता, पत्रकार, वॉलिंटियर, अतिथियों को एक मंच पर मिला सम्मान

By PRADIP CHANDRA KESHAV | May 11, 2025 6:56 PM
feature

Jamshedpur news.

सामाजिक संस्था प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन (पीएसएफ) का वार्षिक सम्मान समारोह रविवार को बिष्टुपुर स्थित माइकल जॉन प्रेक्षागृह में आयोजित किया गया. पीएसएफ ने यह सम्मान समारोह लौह पुरुष रतन टाटा व पहलगाम की घटना में मारे गये लोगों और सिंदूर की लाज रखने वाले देश के शौर्य भारतीय सेना के नाम समर्पित किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ के पूर्व पहलगाम घटना में मारे गये लोगों और ऑपरेशन सिंदूर में शहीद हुए देश के वीर जवानों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया. उसके बाद दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत हुई.

शौचालय का ऑनलाइन उद्घाटन

प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन की पहल पर टाटा ब्लू स्कोप स्टील के सीएसआर के तहत हाता हल्दीपोखर स्थित उर्दू बालिका उच्च विद्यालय में नवनिर्मित शौचालय का उद्घाटन विद्यायक पूर्णिमा साहू, जिला के एसएसपी किशोर कौशल समेत अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से ऑनलाइन के माध्यम से किया. वहीं जुस्को श्रमिक यूनियन के अध्यक्ष के प्रयास से रामकृष्ण मिशन स्टूडेंट्स होम साकची में पढ़ रहे 150 बच्चों एवं अंत्योदया स्लम एरिया के 20, इंडो डेनिस टुल रूम के 15, सबर एवं आदिवासी बच्चों को स्कूल बैग एवं वाटर बोतल प्रदान किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमशेदपुर न्यूज़ (Jamshedpur News) , जमशेदपुर हिंदी समाचार (Jamshedpur News in Hindi), ताज़ा जमशेदपुर समाचार (Latest Jamshedpur Samachar), जमशेदपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamshedpur Politics News), जमशेदपुर एजुकेशन न्यूज़ (Jamshedpur Education News), जमशेदपुर मौसम न्यूज़ (Jamshedpur Weather News) और जमशेदपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version