Raksha ‍Bandhan 2025 Gift: रक्षाबंधन पर घर बैठे दें अपनी बहनों को शानदार तोहफा, डाक विभाग ने की है ये खास पहल

Raksha ‍Bandhan 2025 Gift: रक्षाबंधन पर आप अपनी बहनों को शानदार तोहफा दे सकते हैं. इसके लिए डाक विभाग ने खास पहल की है. बेटियों का भविष्य सुरक्षित करने के लिए डाक विभाग ने सुकन्या समृद्धि योजना अभियान शुरू किया है. यह अभियान 10 अगस्त तक चलेगा. इसके तहत डाकिए घर-घर जाकर लोगों को योजना की जानकारी देंगे और खाता खुलवाने में मदद करेंगे.

By Guru Swarup Mishra | August 3, 2025 4:15 PM
an image

Raksha ‍Bandhan 2025 Gift: जमशेदपुर-रक्षाबंधन पर बेटियों के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए डाक विभाग ने खास पहल की है. इसके तहत सुकन्या समृद्धि योजना का अभियान शुरू किया गया है, जो 10 अगस्त तक चलेगा. इस अभियान के दौरान डाकिए घर-घर जाकर लोगों को योजना की जानकारी देंगे और खाता खुलवाने में मदद करेंगे. विशेष रूप से यह अभियान रक्षाबंधन के अवसर पर परिवारों को अपनी बेटियों के लिए एक अनमोल तोहफा देने का अवसर देगा.

21 साल पूरी होने पर मिलती है बड़ी राशि

सुकन्या समृद्धि योजना के तहत अधिकतम 15 वर्ष तक खाते में रुपए जमा किए जा सकते हैं. बेटी के 21 वर्ष की आयु होने पर एकमुश्त बड़ी धनराशि प्राप्त होगी, जो बेटियों की शिक्षा और विवाह के लिए एक मजबूत आर्थिक आधार तैयार करेगी. योजना में जमा की गयी राशि पर सबसे अधिक ब्याज मिलता है, जिससे यह बेटियों के उज्ज्वल भविष्य का सुनिश्चित साधन बनता है.

ये भी पढ़ें: Rakshabandhan 2025: इस रक्षाबंधन पर बांधें वैदिक राखी, दूर होंगी जीवन की परेशानियां

10 साल से कम उम्र की बेटियों के लिए शानदार तोहफा

सिंहभूम डिवीजन के वरिष्ठ डाक अधीक्षक उदयभान सिंह ने बताया कि इस योजना को मुख्य डाकघर और सभी उपडाकघरों में लागू किया जाएगा. यह योजना 10 वर्ष से कम उम्र की बेटियों के लिए है और खाता खोलने के लिए न्यूनतम 250 रुपए जमा किए जा सकते हैं. खाते में सालाना 1,000 रुपए से लेकर डेढ़ लाख रुपए तक जमा किए जा सकते हैं. डाक विभाग ने गांवों और कस्बों में इस योजना का प्रचार-प्रसार तेज कर दिया है, जिससे रक्षाबंधन के इस पावन अवसर पर लोग अपनी बहनों और बेटियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए यह तोहफा दे सकें.

ये भी पढ़ें: नहीं रहे झारखंड के वरिष्ठ पत्रकार हरिनारायण सिंह, राज्यपाल संतोष गंगवार और सीएम हेमंत सोरेन ने जताया शोक

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमशेदपुर न्यूज़ (Jamshedpur News) , जमशेदपुर हिंदी समाचार (Jamshedpur News in Hindi), ताज़ा जमशेदपुर समाचार (Latest Jamshedpur Samachar), जमशेदपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamshedpur Politics News), जमशेदपुर एजुकेशन न्यूज़ (Jamshedpur Education News), जमशेदपुर मौसम न्यूज़ (Jamshedpur Weather News) और जमशेदपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version