Jamshedpur news. बिष्टुपुर नरभेराम हंसराज स्कूल प्रेक्षागृह में पांच मई को होगा रास्का संताली फिल्म फेस्टिवल
एक से पांच मई तक रास्का फिल्म फेस्टिवल का होगा आयोजन, पांच मई को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ होगा सिने अवाॅर्ड समारोह
By PRADIP CHANDRA KESHAV | April 18, 2025 5:30 PM
Jamshedpur news.
रास्का (पंडित रघुनाथ अकादमी ऑफ संताली सिनेमा एंड आर्ट) का 13वां फिल्म फेस्टिवल एक से पांच मई तक होगा. रास्का संताली फिल्म फेस्टिवल के लिए अब तक तीन फिल्मों का नामांकन हो चुका है. पहले नामांकन के लिए अंतिम तिथि 15 अप्रैल को रखा गया था. इसे बढ़ाकर 25 अप्रैल कर दिया गया है. यह जानकारी रास्का के शंकर हेंब्रम ने दी. उन्होंने बताया कि इस बार फिल्म फेस्टिवल का आयोजन नरभेराम हंसराज स्कूल प्रांगण स्थित प्रेक्षागृह में होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है