बिष्टुपुर माइकल जॉन प्रेक्षागृह में आरबीआइ ने आयोजित किया वित्तीय साक्षरता संबंधी कार्यक्रम jamshedpur News भारतीय रिजर्व बैंक, रांची कार्यालय की ओर से मंगलवार को बिष्टुपुर स्थित माइकल जॉन प्रेक्षागृह में वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम आयोजित किया गया. मुख्य अतिथि झारखंड के क्षेत्रीय निदेशक प्रेम रंजन प्रसाद सिंह ने कहा कि आरबीआइ देश की वित्तीय व मौद्रिक व्यवस्था का संचालन करता है. केंद्रीय बैंक वित्तीय शिक्षण, समावेशन और जनजागरण के प्रचार-प्रसार को लेकर भी प्रतिबद्ध है. उन्होंने प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, विश्वकर्मा योजना, स्टैंड-अप इंडिया व डिजिटल बैंकिंग जैसी योजनाओं की जानकारी दी. कार्यक्रम में आरबीआई, एसबीआई, बैंक ऑफ इंडिया व झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक के अधिकारी शामिल हुए. निदेशक ने कहा कि वित्तीय साक्षरता केवल कमाई नहीं, बल्कि आय के प्रबंधन, निवेश व जोखिम से बचाव का भी मार्ग दिखाती है.
संबंधित खबर
और खबरें