Jamshedpur news. नियमित रक्तदान करने से हमारा शरीर स्वास्थ्य रहता है : सिविल सर्जन
शिविर में 20 लोगों ने रक्तदान किया
By PRADIP CHANDRA KESHAV | June 14, 2025 7:39 PM
Jamshedpur news.
विश्व रक्तदाता दिवस पर शनिवार को खासमहल स्थित सदर अस्पताल परिसर में स्थित ब्लड बैंक में एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में 20 लोगों ने रक्तदान किया. शिविर में जिला कुष्ठ परामर्शी डॉ राजीव लोचन महतो ने 50वीं बार रक्तदान करते हुए अपनी उपलब्धि को प्लेन क्रैश में अपनी जान गवाएं लोगों को समर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी. इसके पहले शिविर का उद्घाटन सिविल सर्जन डॉ साहिर पाल ने किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि रक्तदान करने से हमारा शरीर कमजोर नहीं होता है और ना ही हमारा खून कम होता है. नियमित रक्तदान करने से हमारा शरीर स्वास्थ्य रहता है. वहीं अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ जोगेश्वर प्रसाद ने कहा कि हमारा दान किया हुआ रक्त को हमारा शरीर 24 घंटा के अंदर बना लेता है. अगर कोई एक बार रक्तदान करता है, तो इससे तीन लोगों की जान बच सकती है. इस अवसर पर रक्तदान करने वाले सभी रक्तदाता को ब्लड बैंक के प्रभारी डॉ विमलेश कुमार द्वारा स्मृति चिह्न एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया. इस दौरान रवींद्रनाथ ठाकुर, अकिब अहमद, मनीष कुमार, राजेश कुमार, दीपक कुमार, निशांत कुमार, प्रेमा मरांडी, मौसमी रानी, सुबोध चौधरी, संध्या केरकेट्टा, संजोति कुमारी, गोकुल चंद्र हांसदा, गौरभ, नितेश कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है