Reliance Foundation Development League : जेएफसी रिजर्व टीम का सामना ईस्ट बंगाल से 23 को

नॉर्थईस्ट जोनल राउंड में शानदार प्रदर्शन के बाद जमशेदपुर एफसी रिजर्व 23 मार्च से रिलायंस फाउंडेशन डेवलपमेंट लीग के नेशनल ग्रुप स्टेज में भाग लेने के लिए तैयार है.

By NESAR AHAMAD | March 18, 2025 9:57 PM
an image

जमशेदपुर. नॉर्थईस्ट जोनल राउंड में शानदार प्रदर्शन के बाद जमशेदपुर एफसी रिजर्व 23 मार्च से रिलायंस फाउंडेशन डेवलपमेंट लीग के नेशनल ग्रुप स्टेज में भाग लेने के लिए तैयार है. अंडर-17 और अंडर-18 खिलाड़ियों की मौजूदगी वाली इस युवा टीम जोनल स्टेज में तीसरे स्थान हासिल करते हुए नेशनल राउंड के लिए क्वालिफाइ किया है. जमशेदपुर एफसी पहली बार प्रतियोगिता के इस स्तर पर पहुंची है. नेशनल ग्रुप स्टेज के मुकाबले नवी मुंबई के रिलायंस कॉरपोरेट पार्क में खेले जाएंगे. 23 मार्च को पहले मैच में जमशेदपुर एफसी को ईस्ट बंगाल एफसी का सामना करना होगा. नेशनल ग्रुप स्टेज में जमशेदपुर की टीम ग्रुप-ए में ईस्ट बंगाल, किकस्टार्ट एफसी, नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी, एफसी गोवा और डायमंड हार्बर एफसी के साथ है. नेशनल ग्रुप स्टेज के मैचों का सीधा प्रसारण RFYouthsports YouTube चैनल पर लाइव होगा. जेएफसी रिजर्व टीम मुंबई के लिए 21 मार्च को टाटानगर से रवाना होगी. जेएफसी रिजर्व टीम का कार्यक्रम दिनांक बनाम 23 मार्च ईस्ट बंगाल एफसी (सुबह 8 बजे) 26 मार्च किकस्टार्ट एफसी (शाम 4 बजे) 29 मार्च नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी (सुबह 8 बजे) 1 अप्रैल एफसी गोवा (शाम 4 बजे) 4 अप्रैल डायमंड हार्बर एफसी (शाम 7 बजे)

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमशेदपुर न्यूज़ (Jamshedpur News) , जमशेदपुर हिंदी समाचार (Jamshedpur News in Hindi), ताज़ा जमशेदपुर समाचार (Latest Jamshedpur Samachar), जमशेदपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamshedpur Politics News), जमशेदपुर एजुकेशन न्यूज़ (Jamshedpur Education News), जमशेदपुर मौसम न्यूज़ (Jamshedpur Weather News) और जमशेदपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version