Reliance Foundation Development League: जेएफसी रिजर्व टीम की भिड़ंत ईस्ट बंगाल से आज

नवी मुंबई के रिलायंस कॉरपोरेट पार्क में रविवार 23 मार्च से रिलायंस फाउंडेशन डेवलपमेंट लीग (आरएफडीएल) के राष्ट्रीय ग्रुप स्टेज के मुकाबले शुरू होंगे.

By NESAR AHAMAD | March 22, 2025 9:30 PM
an image

जमशेदपुर. नवी मुंबई के रिलायंस कॉरपोरेट पार्क में रविवार 23 मार्च से रिलायंस फाउंडेशन डेवलपमेंट लीग (आरएफडीएल) के राष्ट्रीय ग्रुप स्टेज के मुकाबले शुरू होंगे. राष्ट्रीय ग्रुप स्टेज में पहली बार पहुंची जमशेदपुर की टीम अपने पहले मैच में ईस्ट बंगाल से रविवार को भिडे़गी. यह मैच सुबह आठ बजे से शुरू होगा. जमशेदपुर की टीम ने शिलांग में आयोजित जोनल राउंड (नॉर्थ-ईस्ट) में शानदार प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय ग्रुप स्टेज के लिए क्वालिफाई किया है. पिछले संस्करण में उपविजेता रही ईस्ट बंगाल एफसी इस बार अपनी प्रतिष्ठा को बरकरार रखने के लिए टूर्नामेंट में उतरी है. वे अपने ग्रुप में जोनल चैंपियन थे. जेएफसी रिजर्व के हेड कोच कैजाद अंबापर्दिवाला को अपनी युवा टीम पर पूरा भरोसा है. टीम में अधिकतर खिलाड़ी अंडर-17 और अंडर-18 आयु वर्ग के हैं. जेएफसी रिजर्व के लिए विवान ज्योति लश्कर सबसे प्रमुख खिलाड़ी होंगे. उनका हालिया प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है. जेएफसी रिजर्व टीम राष्ट्रीय ग्रुप स्टेज में ईस्ट बंगाल के अलावा 26 मार्च को किकस्टार्ट एफसी से, 29 मार्च को नॉर्थईस्ट से, 1 अप्रैल को एफसी गोवा से व 4 अप्रैल को डायमंड हार्बर एफसी से भिड़ेगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमशेदपुर न्यूज़ (Jamshedpur News) , जमशेदपुर हिंदी समाचार (Jamshedpur News in Hindi), ताज़ा जमशेदपुर समाचार (Latest Jamshedpur Samachar), जमशेदपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamshedpur Politics News), जमशेदपुर एजुकेशन न्यूज़ (Jamshedpur Education News), जमशेदपुर मौसम न्यूज़ (Jamshedpur Weather News) और जमशेदपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version