Road Accident In Jamshedpur: नो एंट्री में तेज रफ्तार हाइवा ने बाइक सवार दंपती को रौंदा, मौत से आक्रोशित लोगों पर लाठी चार्ज

Road Accident In Jamshedpur: जमशेदपुर में फिर तेज रफ्तार हाइवा ने बाइक सवार दंपती को रौंद दिया. इससे दोनों की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम की, वहीं पुलिस ने लाठी चार्ज कर दिया. अब परिवार में सिर्फ बेटी बची है.

By Guru Swarup Mishra | February 16, 2025 1:21 AM
an image

Road Accident In Jamshedpur: जमशेदपुर-बागबेड़ा थाना अंतर्गत केंद्रीय विद्यालय मोड़ महुआ गली के पास शनिवार की देर शाम नो एंट्री में चल रहे हाइवा (जेएच-05 सीवाई 2776) ने एक बाइक सवार दंपती को कुचल दिया. इस घटना में बाइक सवार सेवानिवृत टाटास्टील कर्मी परसुडीह प्रमथनगर निवासी देवाशीष चौधरी (62वर्ष) और पत्नी नूपुर चौधरी (55 वर्ष) की मौत हो गयी. घटना देर शाम करीब पौने आठ बजे की है. जुगसलाई से बाजार कर पति-पत्नी बाइक (जेएच-05 एम 1729) से घर लौट रहे थे. इसी बीच पीछे से तेज रफ्तार हाइवा ने बाइक में टक्कर मार दी, जिससे दोनों (पति-पत्नी) सड़क पर गिर गये. सड़क पर गिरने के बाद हाइवा उन्हें कुचलते हुए भागने लगा, लेकिन लोगों ने कुछ दूरी पर हाइवा को रोक दिया. चालक हाइवा को छोड़कर भागने के प्रयास में था, लेकिन लोगों ने उसे पकड़ लिया.

मौत से आक्रोशित लोगों ने की सड़क जाम


घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने रोड जाम कर दिया . पुलिस के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी. वहीं हादसा के लिए यातायात पुलिस को जिम्मेवार ठहराते हुए हंगामा किया. सूचना मिलने पर डीएसपी (लॉ एंड ऑर्डर) तौकीर आलम समेत परसुडीह और बागबेड़ा थाना की पुलिस पहुंची. पुलिस ने लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन इसी बीच कुछ युवक उत्पात मचाने लगे. पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सड़क किनारे रखे चेक पोस्ट को मेन रोड पर लाकर गिरा दिया और वाहन चालकों के साथ गाली-गलौज और मारपीट करने लगे. पुलिस ने उत्पात मचा रहे युवकों पर लाठी चार्ज कर दिया. जिससे भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गयी. इस दौरान पुलिस के डंडे से कुछ लोग घायल हो गये.

लाठी चार्ज से बढ़ा आक्रोश


पुलिस की लाठी चार्ज को लेकर लोगों में आक्रोश बढ़ गया. गुस्साये लोग शव के पास धरने पर बैठ गये. आक्रोशित लोग एसएसपी और डीसी के घटनास्थल पर आने की जिद पर अड़े थे. गुस्साये लोग नो एंट्री के दौरान चल रहे हाइवा वाहन को लेकर सवाल खड़े कर रहे थे. लोगों के अनुसार यातायात पुलिस चेकिंग के जरिये लोगों को परेशान करती है, जबकि नो एंट्री के दौरान भी शहर में भारी वाहनों का परिचालन होता रहता है. उसके खिलाफ कार्रवाई नहीं करती.

पुलिस की लापरवाही के कारण गयी दंपती की जान-परिजन


पुलिस की लापरवाही के कारण दंपती की जान गयी है. करीब चार घंटे तक हंगामा चलता रहा. सूचना मिलने पर मृतक के परिजन पहुंचे. देवाशीष चौधरी और उनकी पत्नी नुपूर चौधरी की क्षत-विक्षत शव देख परिजनों का आक्रोश फूट गया. परिजन भी दोनों की मौत के जिम्मेवार पुलिस को मान रहे थे. पुलिस ने शव को हटाने का प्रयास किया, लेकिन लोगों के आक्रोश के कारण शव उठा नहीं सके. देर रात तक सड़क जाम लगा रहा. मृतक के परिजन के समर्थन में पूर्व जिलापार्षद माणिक मल्लिक, जदयू नेत्री अंजली सरकार,वार्ड सदस्ट सविता सरकार सड़क पर धरना पर बैठ गये.

10 साल पूर्व एग्रिको में सड़क हादसा में बेटे की गयी थी जान

परिजन के अनुसार 10 वर्ष पूर्व एग्रिको में सड़क हादसा में देवाशीष चौधरी के इकलौते बेटे ऋषि चौधरी की मौत हो गयी थी. उक्त घटना में देवाशीष चौधरी,पत्नी नुपूर चौधरी और बेटी निशा चौधरी भी घायल हुई थी. सभी एक शादी समारोह से कार से लौट रहे थे. इसी दौरान कार से धक्का लगने से हादसा हुआ था. उक्त घटना में ऋषि चौधरी की मौत हो गयी थी. उक्त केस में भी अबतक परिवार को मुआवजा नहीं मिला.

परिवार में सिर्फ बेटी निशा ही बची


देवाशीष चौधरी के परिवार में अब सिर्फ एक बेटी निशा चौधरी बची है. पड़ोस में रहने वाली वार्ड सदस्य सबिता सरकार ने बताया कि देवाशीष चौधरी अमूमन कार से ही घर से निकलते थे, लेकिन शनिवार की शाम को वे पत्नी के साथ बाइक से निकले थे. वे अपने घर को रिनोवेट (पुनर्निर्माण) करा रहे थे. टाटा स्टील से सेवानिवृत्त होने के बाद उन्होंने कुछ दिनों पूर्व ही घर का काम शुरू कराया था. अब घर में सिर्फ बेटी निशा चौधरी ही बची है.

पुलिस के खिलाफ चलती रही नारेबाजी


सड़क जाम के दौरान बीच- बीच में लोग पुलिस के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे.डीएसपी तौकीर आलम ने उन्हें समझाने का काफी प्रयास किया.लेकिन गुस्साये लोग उनकी बातों को नजर अंदाज कर रहे थे.

चार दिन पूर्व सड़क हादसा में पिता-पुत्री की हुई थी मौत


चार दिन पूर्व पिछले मंगलवार की देर रात टेल्को थाना अंतर्गत जेम्को में तेजरफ्तार से टल रही ट्रक ने बारीगोड़ा जनता रोड निवासी कृष्णा शर्मा और उनकी बेटी अंजली शर्मा को कुचल दिया. जिससे दोनों की घटनास्थल पर मौत हो गयी. वहीं,बेटा विक्की शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गया था. विक्की शर्मा का एमजीएम अस्पताल में इलाज चल रहा है. इस घटना को लोग भूल भी नहीं पाये थे कि शनिवार की रात स्टेशन रोड में फिर तेज रफ्तार हाइवा ने देवाशीष चौधरी और उनकी पत्नी नुपूर चौधरी को कुचल दिया, जिससे दोनों की घटनास्थल पर मौत हो गयी.

ये भी पढ़ें: रिलीज होते ही छा गया भोजपुरी फिल्म डंस का ये गाना, कातिलाना लुक में अहाना शर्मा के साथ नजर आए खेसारी लाल यादव

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमशेदपुर न्यूज़ (Jamshedpur News) , जमशेदपुर हिंदी समाचार (Jamshedpur News in Hindi), ताज़ा जमशेदपुर समाचार (Latest Jamshedpur Samachar), जमशेदपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamshedpur Politics News), जमशेदपुर एजुकेशन न्यूज़ (Jamshedpur Education News), जमशेदपुर मौसम न्यूज़ (Jamshedpur Weather News) और जमशेदपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version