जमशेदपुर. दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में कराटे इंडिया आर्गेनाइजेशन की ओर से पांच दिवसीय फेडरेशन कप प्रीमियर लीग और यूथ लीग कराटे चैंपियनशिप का आयोजन किया गया था. इस चैंपियनशिप में टाटा स्टील कराटे ट्रेनिंग सेंटर के प्रशिक्षु रोहन इशादकर अंडर-14 बालक वर्ग में स्वर्ण पदक अपने नाम किया. वहीं, विरांग पांडे ने अंडर-9 आयु वर्ग में स्वर्ण पदक हासिल किया. रोहित, आयुष व सरस्वती मार्डी को रजत पदक मिला. अर्णव पांडे को कांस्य पदक हासिल हुआ. पदक विजेता खिलाड़ियों को साउथ एशिया कराटे फेडरेशन के एच भरत शर्मा ने पुरस्कृत किया. टीम के कोच सिहान संदीप कुमार थे. उक्त जानकारी एल नागेश्वर राव ने दी.
संबंधित खबर
और खबरें