राज्य के पर्यटन मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने दलमा वाइल्ड लाइफ सेंचुरी का किया दौरा
विधायक मंगल कालिंदी ने दलमा शिवमंदिर को तिरुपति बालाजी मंदिर की तर्ज पर विकसित करने की मांग सरकार से की थी
Jamshedpur News :
चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के दलमा वाइल्ड लाइफ सेंचुरी में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए राज्य के पर्यटन मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी के साथ वाइल्ड लाइफ सेंचुरी का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने 200 करोड़ रुपये की परियोजना का निरीक्षण किया. मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने बताया कि इको सेंसेटिव जोन में पर्यटन सुविधाओं को बढ़ावा देने पर जोर दिया जा रहा है. दलमा का कायाकल्प किया जायेगा. दलमा में रोपवे 500 स्क्वायर फीट में बनेगा. हाइटेक पार्किंग की व्यवस्था होगी. पर्यटकों को पहाड़ी क्षेत्र में घूमने का आनंद मिलेगा. हिल टॉप और पिंडराबेड़ा क्षेत्र को विकसित किया जा रहा है. इससे पर्यटकों को आकर्षित करने में काफी मदद मिलेगी. उन्होंने बताया कि वाइल्ड लाइफ सेंचुरी में एक ग्लास ब्रिज भी बनाया जायेगा. जो लगभग 200 फीट लंबा होगा, जो पर्यटकों को रोमांचक अनुभव प्रदान करेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
संबंधित खबर
Jamshedpur News : भारत रत्न के लिए उपयुक्त नाम है दिशोम गुरु शिबू सोरेन : संदीप मुरारका
Jamshedpur News : सीजीपीसी कार्यालय में शिबू सोरेन को दी गयी श्रद्धांजलि
Jamshedpur News : गुरुजी से राजनीतिक नहीं, पारिवारिक रिश्ता : आभा महतो
Jamshedpur News : झारखंड गुरुजी को कभी नहीं भूल पायेगा : राजकुमार सिंह