Jamshedpur News : दलमा में बनेगा रोपवे और 200 फीट लंबा ग्लास ब्रिज : पर्यटन मंत्री

Jamshedpur News : चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के दलमा वाइल्ड लाइफ सेंचुरी में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए राज्य के पर्यटन मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी के साथ वाइल्ड लाइफ सेंचुरी का दौरा किया.

By RAJESH SINGH | May 19, 2025 1:11 AM
an image

राज्य के पर्यटन मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने दलमा वाइल्ड लाइफ सेंचुरी का किया दौरा

विधायक मंगल कालिंदी ने दलमा शिवमंदिर को तिरुपति बालाजी मंदिर की तर्ज पर विकसित करने की मांग सरकार से की थी

Jamshedpur News :

चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के दलमा वाइल्ड लाइफ सेंचुरी में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए राज्य के पर्यटन मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी के साथ वाइल्ड लाइफ सेंचुरी का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने 200 करोड़ रुपये की परियोजना का निरीक्षण किया. मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने बताया कि इको सेंसेटिव जोन में पर्यटन सुविधाओं को बढ़ावा देने पर जोर दिया जा रहा है. दलमा का कायाकल्प किया जायेगा. दलमा में रोपवे 500 स्क्वायर फीट में बनेगा. हाइटेक पार्किंग की व्यवस्था होगी. पर्यटकों को पहाड़ी क्षेत्र में घूमने का आनंद मिलेगा. हिल टॉप और पिंडराबेड़ा क्षेत्र को विकसित किया जा रहा है. इससे पर्यटकों को आकर्षित करने में काफी मदद मिलेगी. उन्होंने बताया कि वाइल्ड लाइफ सेंचुरी में एक ग्लास ब्रिज भी बनाया जायेगा. जो लगभग 200 फीट लंबा होगा, जो पर्यटकों को रोमांचक अनुभव प्रदान करेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमशेदपुर न्यूज़ (Jamshedpur News) , जमशेदपुर हिंदी समाचार (Jamshedpur News in Hindi), ताज़ा जमशेदपुर समाचार (Latest Jamshedpur Samachar), जमशेदपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamshedpur Politics News), जमशेदपुर एजुकेशन न्यूज़ (Jamshedpur Education News), जमशेदपुर मौसम न्यूज़ (Jamshedpur Weather News) और जमशेदपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version