Jamshedpur news. सदर अस्पताल : पानी के अभाव में डायलिसिस सेंटर बंद

पांचों बोरिंग फेल, टैंकर के भरोसे अस्पताल परिसर

By PRADIP CHANDRA KESHAV | April 22, 2025 10:21 PM
an image

Jamshedpur news.

सदर अस्पताल परिसर में पानी की समस्या बढ़ती जा रही है. पानी के अभाव में सदर अस्पताल परिसर में चल रहे चार बेड का डायलिसिस सेंटर को मंगलवार से बंद कर दिया गया है. डायलिसिस सेंटर बंद होने से संबंधित सेंटर में नोटिस लगायी गयी है. इसमें बताया गया कि 22 से 26 अप्रैल तक डायलिसिस सेंटर बंद रहेगा. नोटिस में स्पष्ट कारण नहीं बताया गया है. वहीं अस्पताल के कर्मचारियों के अनुसार पानी की कमी के कारण सेंटर बंद किया गया है, क्योंकि डायलिसिस में अधिक पानी की खपत होती है.

जलस्तर नीचे जाने से हो रही परेशानी

ओटी व पैथोलॉजी सेंटर भी हो सकते हैं प्रभावित

पानी के अभाव में अस्पताल में चल रहे ओटी व पैथोलॉजी चलाने में परेशानी हो रही है. इसमें साफ पानी की जरूरत होती है, अन्यथा संक्रमण फैलने के साथ-साथ अन्य परेशानी का भी खतरा काफी बढ़ जाता है. चिकित्सकों ने बताया कि अस्पताल को संचालित करने के लिए काफी पानी की जरूरत होती है. वार्ड से लेकर ऑपरेशन थियेटर (ओटी), पैथोलॉजी सेंटर, ओपीडी, कैंटीन सहित सभी जगहों पर पानी की जरूरत होती है. 100 बेड वाले सदर अस्पताल में प्रतिदिन 150 से 200 मरीज इलाज कराने के लिए आते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमशेदपुर न्यूज़ (Jamshedpur News) , जमशेदपुर हिंदी समाचार (Jamshedpur News in Hindi), ताज़ा जमशेदपुर समाचार (Latest Jamshedpur Samachar), जमशेदपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamshedpur Politics News), जमशेदपुर एजुकेशन न्यूज़ (Jamshedpur Education News), जमशेदपुर मौसम न्यूज़ (Jamshedpur Weather News) और जमशेदपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version