Jamshedpur News : साकची की युवती ने डोबो ब्रिज से नदी में लगायी छलांग, गोताखोर ने बचाया
Jamshedpur News : मरीन ड्राइव के पास बने डोबो ब्रिज से साकची की रहने वाली एक 18 वर्षीय युवती ने छलांग लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की.
By RAJESH SINGH | August 5, 2025 1:24 AM
रविवार की रात मां ने घर के काम में हाथ बंटाने को कहा, तो हो गयी थी गुस्सा
Jamshedpur News :
मरीन ड्राइव के पास बने डोबो ब्रिज से साकची की रहने वाली एक 18 वर्षीय युवती ने छलांग लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की. घटना के वक्त मौके पर मौजूद लोगों ने फौरन उसे बचाने की पहल शुरू की. साथ ही कपाली ओपी की पुलिस को फोन कर मामले की जानकारी दी. सूचना मिलने के साथ ही कपाली पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस बल, आमलोग और गोताखोर की मदद से युवती को नदी से बाहर निकाला गया. बेहोशी की हालत में होने के कारण युवती को फौरन ब्रह्मानंद अस्पताल तमोलिया ले जाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे एमजीएम रेफर कर दिया गया. एमजीएम अस्पताल में में वह इलाजरत है. घटना सोमवार दोपहर की है.
डोबो ब्रिज से नदी में कूदने की एक सप्ताह में तीसरी घटनामरीन ड्राइव स्थित डोबो ब्रिज अब धीरे-धीरे सुसाइड प्वाइंट बनता जा रहा है. इसके अलावे युवा वर्ग के लोगों की अड्डेबाजी का केंद्र भी बन गया है. देर रात तक वहां लोगों की भीड़ लगी रहती है. अगर हम पिछले एक सप्ताह की बात करें, तो तीन लोगों ने डोबो ब्रिज से छलांग लगायी. 28 जुलाई को सोनारी के रहने वाले टेंपो चालक मुकेश कुमार ने अपनी टेंपो खड़ी कर डोबो ब्रिज से छलांग लगायी थी. नदी में पानी का बहाव ज्यादा होने के कारण उसके बारे में अब तक कोई जानकारी नहीं मिली. वहीं एक अगस्त को भुइयांडीह कान्हू भट्ठा निवासी सुमित्रा प्रमाणिक (24) ने अपने प्रेमी से फोन पर विवाद होने के बाद डोबो ब्रिज से नदी में छलांग लगा दी थी. दो दिन बाद सुमित्रा का शव हुरलुंग से बिरसानगर पुलिस ने बरामद किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है