Jamshedpur news.
सरायकेला-खरखावां जिले के नारानबेड़ा गांव में रविवार की शाम को सेंदरा वीरों का जुटान हुआ. सोमवार की सुबह को वन देवी-देवताओं का आह्वान कर सेंदरा वीरों का जत्था शिकार पर्व खेलने के लिए घने जंगलों में कूच करेगा. इसके साथ ही कोल्हान क्षेत्र में सेंदरा पर्व का आगाज हो जायेगा. विदित हो कि कोल्हान में हर साल सबसे पहले नारानबेड़ा से सेंदरा पर्व का शुभारंभ होता है. नारानबेडा लोबीर सेंदरा समिति के सदस्य राजू टुडू ने बताया कि इस वर्ष काफी संख्या में सेंदरा वीर आये हैं. कई सेंदरा वीर सुबह में आयेंगे. सुबह में वन देवी-देवताओं की पूजा अर्चना बिहारी सिंह हांसदा द्वारा की जायेगी. वे सेंदरा पूजा स्थल पर अस्त्र-शस्त्रों की पूजा अर्चना करेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
संबंधित खबर
Jamshedpur News : भारत रत्न के लिए उपयुक्त नाम है दिशोम गुरु शिबू सोरेन : संदीप मुरारका
Jamshedpur News : सीजीपीसी कार्यालय में शिबू सोरेन को दी गयी श्रद्धांजलि
Jamshedpur News : गुरुजी से राजनीतिक नहीं, पारिवारिक रिश्ता : आभा महतो
Jamshedpur News : झारखंड गुरुजी को कभी नहीं भूल पायेगा : राजकुमार सिंह