Jamshedpur News : फर्जी तरीके से नियुक्त हुए 17 ग्रुप डी कर्मचारियों को शो-कॉज, जानिये पूरा मामला
Jamshedpur News : एसइ, एसइसी व इको रेलवे इंप्लाइज को-ऑपरेटिव क्रेडिट सोसाइटी अर्बन बैंक में 2023 में कथित रूप से फर्जी तरीके से हुए नियुक्त 17 ग्रुप डी कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस (शो-कॉज) जारी किया गया है.
By RAJESH SINGH | June 10, 2025 12:56 AM
Jamshedpur News :
एसइ, एसइसी व इको रेलवे इंप्लाइज को-ऑपरेटिव क्रेडिट सोसाइटी अर्बन बैंक में 2023 में कथित रूप से फर्जी तरीके से हुए नियुक्त 17 ग्रुप डी कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस (शो-कॉज) जारी किया गया है. उनको कहा गया है कि क्यों न उनको उनकी सेवा से हटा दिया जाये. जवाब 15 दिनों के भीतर देने को कहा गया है. यह बताया गया है कि पिछले बोर्ड ऑफ डायरेक्टर के द्वारा नियम विरुद्ध नियुक्ति की गयी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है