करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष की हत्या का मामले में एसआइटी गठित

क्षत्रिय करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रदेश अध्यक्ष विनय सिंह की हत्या मामले में पुलिस ने विनय सिंह के मोबाइल का कॉल डिटेल खंगाल कर उसे गौड़गोड़ा ( बालीगुमा ) बुलाने वाले व्यक्ति की पहचान कर ली है.

By SANAM KUMAR SINGH | April 22, 2025 1:24 AM
an image

विनय को गौड़गोड़ा बुलाने वाले व्यक्ति की हुई पहचान, दोपहर 12 बजे मारी गयी थी गोली

मेडिकल बोर्ड की निगरानी में पोस्टमार्टम, सिर से निकाली गयी गोलीकरणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज शेखावत आज आयेंगे शहर, क्षत्रिय समाज में उबालकर्ज के दबाव में थे विनय, कुछ दिन पहले ही जमीन खरीद- बिक्री के कारोबार से जुड़े थेजब तक हत्यारे गिरफ्तार नहीं हो जाते, विनय सिंह का नहीं किया जाएगा अंतिम संस्कार : क्षत्रिय महासंघ

वरीय संवाददाता, जमशेदपुर

क्षत्रिय करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रदेश अध्यक्ष विनय सिंह की हत्या मामले में पुलिस ने विनय सिंह के मोबाइल का कॉल डिटेल खंगाल कर उसे गौड़गोड़ा ( बालीगुमा ) बुलाने वाले व्यक्ति की पहचान कर ली है. जानकारी के अनुसार, विनय को जमीन की खरीद-बिक्री से संबंधित बातचीत के लिए बुलाया गया था. इसके बाद ही उनकी हत्या कर दी गयी. पुलिस सूत्रों के मुताबिक रविवार दोपहर 12 बजे के बाद से विनय सिंह ने किसी का फोन रिसीव नहीं किया, हालांकि उनका फोन लगातार रिंग हो रहा था. इससे आशंका जतायी जा रही है कि दोपहर करीब 12 बजे ही उन्हें गोली मारी गयी होगी. उक्त व्यक्ति से पुलिस पूछताछ कर रही है.

एफएसएल की टीम ने लिये नमूने

वहीं सोमवार रात उनके शव का पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड की निगरानी में और वीडियोग्राफी के साथ किया गया. शव के सिर से एक गोली बरामद की गयी है. अब तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. एफएसएल की टीम ने घटनास्थल, बरामद हथियार और मृतक के हाथों के नमूने लिए हैं. हत्यारों को पकड़ने के लिए पुलिस ने विशेष जांच दल (एसआइटी) का गठन किया है.

एसआइटी के साथ ग्रामीण एसपी ने की बैठक

सोमवार देर शाम ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग ने एसआइटी के साथ बैठक कर जांच में तेजी लाने और हत्यारे की गिरफ्तारी को लेकर विशेष दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने सभी अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि जल्द से जल्द हत्यारे की पहचान कर गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाए. टीम की अगुवाई पटमदा डीएसपी वचनदेव कुजूर कर रहे हैं. उनके साथ डीएसपी हेडक्वार्टर-1 भोला प्रसाद, एमजीएम थाना प्रभारी रामबाबू मंडल, सिदगोड़ा थाना प्रभारी गुलाम रब्बानी, मानगो थाना प्रभारी निरंजन कुमार, उलीडीह थाना प्रभारी कुमार अभिषेक और तकनीकी विशेषज्ञों को टीम में शामिल किया गया है.

हत्या के कारणों की अभी तक नहीं हुई पुष्टि

विनय सिंह के आवास पर जुटे क्षत्रिय समाज के लोग

पुलिस के पास है 48 घंटे का समय : शंभू सिंह

विनय नशा भी नहीं करता, ना उसका जमीन कारोबार से संबंध है : पिता

मां और पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल

अधिकारी की प्रतिक्रिया

– ऋषभ गर्ग, ग्रामीण एसपी, जमशेदपुर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमशेदपुर न्यूज़ (Jamshedpur News) , जमशेदपुर हिंदी समाचार (Jamshedpur News in Hindi), ताज़ा जमशेदपुर समाचार (Latest Jamshedpur Samachar), जमशेदपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamshedpur Politics News), जमशेदपुर एजुकेशन न्यूज़ (Jamshedpur Education News), जमशेदपुर मौसम न्यूज़ (Jamshedpur Weather News) और जमशेदपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version