Jamshedpur News : स्नेक सेवर्स टीम ने की सरकारी पहचान, उपकरण व मानदेय की मांग

Jamshedpur News : जमशेदपुर एवं आसपास के क्षेत्रों में बीते एक दशक से विषैले सांपों से लोगों की जान बचाने में जुटी स्नेक सेवर्स टीम को सरकारी पहचान, उपकरण व मानदेय प्रदान करने की मांग को लेकर सोमवार को उपायुक्त कार्यालय में ज्ञापन सौंपा गया.

By RAJESH SINGH | June 25, 2025 12:53 AM
an image

स्नेक सेवर्स टीम ने जनता दरबार में सौंपा ज्ञापन, मिला आश्वासन

Jamshedpur News :

जमशेदपुर एवं आसपास के क्षेत्रों में बीते एक दशक से विषैले सांपों से लोगों की जान बचाने में जुटी स्नेक सेवर्स टीम को सरकारी पहचान, उपकरण व मानदेय प्रदान करने की मांग को लेकर सोमवार को उपायुक्त कार्यालय में ज्ञापन सौंपा गया. भाजपा नेता अंकित आनंद के नेतृत्व में टीम के सदस्यों ने उप विकास आयुक्त नागेंद्र पासवान से मुलाकात की.ज्ञापन में मांग की गयी कि स्नेक रेस्क्यू जैसे जोखिमपूर्ण कार्य को इमरजेंसी एवं आवश्यक सेवा की श्रेणी में रखा जाये. साथ ही टीम को पहचान पत्र, सुरक्षा उपकरण, किट व नियमित मानदेय उपलब्ध कराया जाये. पुलिस और ट्रैफिक विभाग को टीम के कार्य में अनावश्यक हस्तक्षेप से रोका जाये.उप विकास आयुक्त ने आश्वस्त किया कि इस संबंध में वन प्रमंडल पदाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से समन्वय कर आवश्यक निर्देश जारी किये जायेंगे.टीम प्रमुख मिथिलेश श्रीवास्तव उर्फ छोटू ने कहा कि बिना संसाधनों के विषैले सांपों को पकड़ना बेहद जोखिमभरा है. साथ ही पुलिस पूछताछ और ट्रैफिक में रुकावट से कार्य में बाधा पहुंचती है.शिष्टमंडल में तरुण कालिंदी, शांतनु कुमार, रजनी लाहल और विजय दत्ता समेत अन्य सदस्य शामिल थे. साथ ही प्रशासन से जनजागरूकता अभियान चलाने की भी मांग की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमशेदपुर न्यूज़ (Jamshedpur News) , जमशेदपुर हिंदी समाचार (Jamshedpur News in Hindi), ताज़ा जमशेदपुर समाचार (Latest Jamshedpur Samachar), जमशेदपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamshedpur Politics News), जमशेदपुर एजुकेशन न्यूज़ (Jamshedpur Education News), जमशेदपुर मौसम न्यूज़ (Jamshedpur Weather News) और जमशेदपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version