जमशेदपुर. जेएसए लीग के प्रीमियर डिवीजन के लिए गत वर्ष क्वालिफाई करने वाली स्पोर्टिंग क्लब जमशेदपुर फुटबॉल टीम का सेलेक्शन ट्रायल रविवार 23 मार्च को होगा. आर्मरी मैदान में होने वाले इस सेलेक्शन ट्रायल में 17-28 वर्ष तक का कोई भी फुटबॉल खिलाड़ी हिस्सा ले सकता है. ट्रायल में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को अपने साथ आधार कार्ड , जर्सी व बूट लाने का निर्देश दिया गया है. इस नि:शुल्क सेलेक्शन ट्रायल में शिरकत करने वाले खिलाड़ियों को खुद का किट भी साथ लाना है. ट्रायल के आधार पर चुने वाले खिलाड़ियों को भारत की दूसरी सबसे पुरानी फुटबॉल लीग ‘जेएसए लीग’ में खेलने का मौका मिलेगा. उक्त जानकारी स्पोर्टिंग क्लब जमशेदपुर के पीएस चटर्जी ने दी.
संबंधित खबर
और खबरें