जमशेदपुर. जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में प्रथम स्टील सिटी क्लासिक पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप की शुरुआत शनिवार से हुई. झारखंड बॉडी बिल्डिंग एंड फिटनेस एसोसिएशन और लाइस्टाइल फिटनेस जिम की ओर से आयोजित इस चैंपियनशिप का उद्घाटन अंतरराष्ट्रीय हैंडबॉल कोच डॉ हसन इमाम मलिक ने किया. मौके पर तलत महमूद, संजीव महतो (आयोजन सचिव, जेबीबीएफए), फिट एक्सपो की राजदूत सुदेशना रॉय, ललित कुमार सिंह, सरताज आलम, जावेद जमाल व अन्य लोग मौजूद थे. प्रतियोगिता में राज्य भर के कुल 200 खिलाड़ी हिस्सा ले हैं. पहले दिन पॉवरलिफ्टिंग के इवेंट हुए. रविवार को फिटनेस मॉडलिंग प्रतियोगिता होगी. विजेताओं की घोषणा रविवार को की जायेगी.
संबंधित खबर
और खबरें