Jamshedpur News : कहीं गर्म, तो कहीं गंदा पानी पीने को विवश हैं विद्यार्थी

Jamshedpur News : गैर कंपनी इलाकों में स्थित सरकारी स्कूल व कॉलेजों में इस भीषण गर्मी में पानी की समस्या बरकरार है. यहां ‘बिन पानी सब सून’ वाली स्थिति है.

By RAJESH SINGH | May 15, 2025 1:10 AM
an image

गैर कंपनी इलाकों में स्थित सरकारी स्कूल व कॉलेजों में पानी की किल्लत से परेशानी

Jamshedpur News :

ग्रेजुएट कॉलेज : पानी के कूलर में सफाई की कमी, बाथरूम से आती है दुर्गंध

छात्राओं के बोल…

घर से पानी लेकर आती हूं. कॉलेज की बिल्डिंग के पीछे कैंटीन के बगल में वाटर कूलर है. पानी खत्म हो जाने पर वहां जाना पड़ता है. तेज धूप में वहां जाने में परेशानी होती है.

बाथरूम की सफाई नियमित नहीं होती है. ज्यादातर लड़कियां बाथरूम का इस्तेमाल करने से परहेज करती हैं. पीने का पानी घर से लेकर आती हूं. पानी खत्म हो जाने पर परेशानी होती है.

गर्मी के दिनों में कॉलेज में साफ पानी की व्यवस्था होनी चाहिए. वाटर प्यूरीफायर खराब है. डायरेक्ट नल का पानी पीना पड़ता है. वैसे घर से पानी लेकर आती हूं.

वर्जन….

कॉलेज में सफाईकर्मी व स्टाफ की कमी है. एजेंसी द्वारा इसकी नियुक्ति की जाने पर समस्या का निदान संभव है. कॉलेज द्वारा इन समस्याओं के समाधान के लिए निजी स्तर पर प्रयास किया जा रहा है.

– : डॉ वीणा प्रियदर्शी, प्राचार्या

जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी : पीने का साफ पानी और शौचालय में साफ-सफाई की समस्या

वर्जन….

पानी के स्थायी कनेक्शन के लिए यूनिवर्सिटी प्रयासरत है. जल्द ही इसका समाधान हो जायेगा. सिदगोड़ा कैंपस में मिट्टी का घड़ा मंगवाया गया है. अस्थायी व्यवस्था की जा रही है.

– डॉ राजेंद्र कुमार जायसवाल, रजिस्ट्रार

बोरिंग से नहीं आता है पानी, सप्लाई भी नियमित नहीं

वर्जन…

हाल ही ठक्कर बापा स्कूल में पानी की समस्या सामने आयी थी, तुरंत संज्ञान लिया गया. जल्द ही स्कूल में डीप बोरिंग करायी जायेगी. अन्य किसी भी स्कूल से पानी की समस्या की शिकायत नहीं मिली है. पानी की समस्या के निराकरण को लेकर जल संसाधन विभाग, जेएनएसी एवं जुस्को से संपर्क किया गया है. शिकायत मिलते ही तुरंत निराकरण की कार्रवाई की जायेगी. स्कूल प्रबंधन से भी आग्रह है कि वे निजी स्तर पर मिट्टी का घड़ा रखने की व्यवस्था करें. स्कूलों में गर्मी में ओआरएस देने की व्यवस्था की जा रही है.

– डॉ आशीष पांडेय, जिला शिक्षा अधीक्षकB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमशेदपुर न्यूज़ (Jamshedpur News) , जमशेदपुर हिंदी समाचार (Jamshedpur News in Hindi), ताज़ा जमशेदपुर समाचार (Latest Jamshedpur Samachar), जमशेदपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamshedpur Politics News), जमशेदपुर एजुकेशन न्यूज़ (Jamshedpur Education News), जमशेदपुर मौसम न्यूज़ (Jamshedpur Weather News) और जमशेदपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version