Jamshedpur news. खेल, सांस्कृतिक और साहित्यिक गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए छात्रों को मिला प्रशंसा पत्र
मणिपाल टाटा मेडिकल कॉलेज ने मनाया वार्षिक दिवस
By PRADIP CHANDRA KESHAV | April 13, 2025 6:59 PM
Jamshedpur news.
मणिपाल टाटा मेडिकल कॉलेज (एमटीएमसी) जमशेदपुर में अपना वार्षिक दिवस के रूप में पिछले वर्ष की उपलब्धियों के लिए छात्रों को पुरस्कृत किया गया. इस अवसर पर एमटीएमसी के डीन डॉ जी प्रदीप कुमार ने अपनी वार्षिक रिपोर्ट में एमटीएमसी के चिकित्सा एवं संबद्ध स्वास्थ्य छात्रों और संकायों की महत्वपूर्ण उपलब्धियों पर प्रकाश डाला. एमटीएमसी की छात्र परिषद की अध्यक्ष पूर्विका जैन ने पिछले एक वर्ष में खेल, सांस्कृतिक, साहित्यिक, अनुसंधान और स्वयंसेवी गतिविधियों के क्षेत्र में छात्र समुदाय द्वारा की गयी प्रगति और छात्र संलग्नता पर प्रकाश डाला. 41 छात्र शैक्षणिक उत्कृष्टता पुरस्कार एमबीबीएस और संबद्ध स्वास्थ्य छात्रों को उनकी शैक्षणिक उपलब्धियों के लिए दिये गये. खेल, सांस्कृतिक और साहित्यिक गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए छात्रों को प्रशंसा प्रमाण पत्र प्रदान किया गया. एमबीबीएस और एएचएस के संकायों को शिक्षण और अनुसंधान में उनकी उत्कृष्टता के लिए मान्यता दी गयी और उन्हें प्रशंसा प्रमाण पत्र प्रदान किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है