Jamshedpur news. डीएवी पब्लिक स्कूल पटेलनगर में विद्यार्थियों को मिला सम्मान
बच्चों को शैक्षणिक के साथ ही गैर शैक्षणिक गतिविधियों के साथ ही अन्य श्रेणियों में उम्दा प्रदर्शन
By PRADIP CHANDRA KESHAV | July 5, 2025 8:33 PM
Jamshedpur news.
शनिवार को डीएवी पब्लिक स्कूल पटेलनगर में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया. इसमें बच्चों को शैक्षणिक के साथ ही गैर शैक्षणिक गतिविधियों के साथ ही अन्य श्रेणियों में उम्दा प्रदर्शन करने के लिए सम्मानित किया गया. इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में डॉ प्रदीप सिंह उपस्थित थे. उन्होंने स्कूल प्रबंधन समिति के प्रमुख हरेराम सिंह व प्रिंसिपल मंजूलता सांमल रे के साथ संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की. इस अवसर पर आइसीएसइ व आइएससी की परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों के साथ ही 100 फीसदी उपस्थिति व अच्छे व्यवहार करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया. प्रिंसिपल मंजूलता ने सभी विद्यार्थियों को सम्मानित करते हुए कहा कि इस खास दिन विद्यार्थियों को जहां उनकी मेहनत के लिए पुरस्कृत किया जाता है, वहीं जिन्हें पुरस्कार नहीं मिल पाया, उन्हें आने वाले दिनों में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए भी प्रेरित किया जाता है. इस अवसर पर स्कूली बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है