Jamshedpur news. उलियान में सुधीर महतो को 69वीं जयंती पर याद किया गया
सुधीर महतो ने झामुमो संगठन को हमेशा मजबूत करने का काम किया : रामदास सोरेन
By PRADIP CHANDRA KESHAV | June 25, 2025 7:46 PM
Jamshedpur news.
कदमा उलियान स्थित शहीद निर्मल महतो स्टेडियम में बुधवार को सुधीर महतो की 69वां जयंती मनायी गयी. झारखंड मुक्ति मोर्चा समेत अन्य सामाजिक संगठनों के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने उनकी प्रतिमा पर फूलमाला अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. मौके पर शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में झामुमो नेता मोहन कर्मकार, पूर्व सांसद सुमन महतो, झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता सह बहरागोड़ा के पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी समेत अन्य नेता पहुंचे और सुधीर महतो को नमन किया. उन्होंने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके बताये व दिखाये राह पर चलकर पार्टी संगठन को मजबूत करने की बात कही. मंत्री रामदास सोरेन ने कहा कि झारखंड अलग राज्य के आंदोलन में शहीद निर्मल महतो के परिवार की कुर्बानी को भुलाया नहीं जा सकता है. झारखंड मुक्ति मोर्चा की सरकार ने शहीद परिवार को सम्मान देने का काम किया. सुधीर महतो ने हमेशा झामुमो संगठन को आगे बढ़ाने का काम किया. वे झारखंड की सक्रिय राजनीति में अपनी एक अलग छवि बनायी थी. वे झारखंड के लोकप्रिय राजनेता थे. इस अवसर पर सुधीर महतो की पत्नी सह विधायक सविता महतो, काबलू महतो, शेख बदरूद्दीन, प्रमोद लाल, जिला संयोजक प्रमुख बाघराय मार्डी, खुदू उरांव, नरोत्तम दास, विद्यासागर दास, उमानाथ झा, प्रीतम हेंब्रम, फैयाज अहमद खान, धीरेन मार्डी, अजय रजक, अरुण कुमार, अरुण सिंह राजा, प्रभात सिंह, झरना पाल, सविता दास आदि पहुंचे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है