Jamshedpur news. ट्रैफिक व्यवस्था होगी दुरुस्त, हर चेक पोस्ट पर लगेगी जन शिकायत सुझाव पेटी
ट्रैफिक पुलिस और होगा हाइटेक, शामिल किये जायेंगे 150 होमगार्ड जवान
By PRADIP CHANDRA KESHAV | June 1, 2025 8:52 PM
Jamshedpur news.
शहर की ट्रैफिक व्यवस्था और भी दुरुस्त होने वाली है. अब ट्रैफिक पुलिस को और भी हाइटेक और पारदर्शी बनाया जायेगा, ताकि राहगीरों को कोई परेशानी नहीं हो. ट्रैफिक पुलिस को हाइटेक के साथ-साथ वाहन चालकों को सहूलियत के लिए हर पोस्ट पर जन शिकायत- सुझाव पेटी लगायी जायेगी. इस पेटी में कोई भी राहगीर ट्रैफिक से संबंधित अपना सुझाव लिख कर डाल सकता है. अगर किसी ट्रैफिक पुलिस द्वारा उसके साथ दुर्व्यवहार किया गया हो, तो उस संबंध में उसकी शिकायत लिख कर भी डाल सकते है. इस जन शिकायत- सुझाव पेटी में जो भी शिकायत या सुझाव आयेंगे, उसे डीएसपी ट्रैफिक खुद ही देखेंगे. जन शिकायत- सुझाव पेटी को सप्ताह में दो दिन डीएसपी ट्रैफिक द्वारा खोला जायेगा. उसके बाद अगर सुझाव सही होगा, तो उसे लागू किया जायेगा. शिकायत मिलने पर संबंधित पुलिसकर्मी के खिलाफ जांच की जायेगी. जांच में जो भी दोषी पाया जायेगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.
सुझाव और शिकायत मिलने में होगी आसानी
ट्रैफिक डीएसपी श्रीनीरज ने बताया कि हर चेक पोस्ट पर जन शिकायत- सुझाव पेटी लगाने की तैयारी की जा रही है. इससे पुलिस को सुझाव और शिकायत मिलने में आसानी होगी. इससे व्यवस्था और कार्य शैली में कहां गड़बड़ी हो रही है, उसके बारे में आसानी से जानकारी मिल पायेगी. इसके अलावा कई बार ट्रैफिक पुलिस द्वारा दुर्व्यवहार भी वाहन चालकों के साथ किया जाता है, लेकिन वाहन चालक को उसकी शिकायत कहां करनी चाहिए, उसके बारे में जानकारी नहीं होती है, लेकिन जन शिकायत- सुझाव पेटी हर चेक पोस्ट पर लगने से वाहन चालकों को शिकायत करने या सुझाव देने में आसानी होगी.
150 होमगार्ड जवानों की मांग
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है