जमशेदपुर. शहर के युवा क्रिकेटर तरण मारवाह इंग्लैंड की माइनर काउंटी क्रिकेट टूर्नामेंट में खेलते हुए नजर आयेंगे. वेल्स क्रिकेट बोर्ड से मान्या प्राप्त एग्रेमोंट क्रिकेट क्लब ने तरण मारवाह को इस सीजन के लिए अपने साथ अनुबंधित किया है. तरण सितंबर तक कम्ब्रिया काउंटी क्रिकेट लीग में एग्रेमोंट क्रिकेट क्लब के लिए खेलेंगे. झारखंड अंडर-19 टीम के लिए खेल चुके तरण मारवाह मुकाबले में शिरकत करने के लिए इंग्लैंड पहुंच चुके हैं. स्टाइलिश बल्लेबाज तरण मारवाह के पास इससे पहले भी विदेशी लीग में खेलने का अनुभव है. गत वर्ष दिसंबर में यूनाइटेड स्टेट ऑफ अमेरिका में आयोजित हुए यूएस ओपन प्रीमियर क्रिकेट लीग में खेल चुके हैं. कोच विक्टर जोसेफ से क्रिकेट की बारीकियां सिखने वाले तरण मारवाह अपनी अच्छी फील्डिंग के लिए भी जाने जाते हैं. तरण से पहले भी जमशेदपुर के कई खिलाड़ी इंग्लैंड में विभिन्न काउंटी के लिए क्रिकेट खेल चुके हैं. इसमें सौरभ तिवारी, विराट सिंह, कुमार सूरज व सूरज सिंह का नाम शामिल है.
संबंधित खबर
और खबरें