टाटा मोटर्स में फिर शुरू हुई अप्रेंटिसशिप, पहले बैच के आवेदकों को दी जा रहीं सूचनाएं, टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन ने दी बधाई
Tata Motors Apprenticeship: टाटा मोटर्स में एक बार फिर अप्रेंटिसशिप की शुरुआत की गयी है. पहले बैच के लिए आवेदकों को विभिन्न माध्यमों से सूचना दी जा रही है. इन आवेदकों से पहले ही आवेदन आमंत्रित किए गए थे. टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद और महामंत्री आरके सिंह ने संयुक्त रूप से सभी चयनित प्रतिभागियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं.
By Guru Swarup Mishra | July 26, 2025 5:29 PM
Tata Motors Apprenticeship: जमशेदपुर-टाटा मोटर्स में एक बार फिर अप्रेंटिसशिप शुरू हुई है. इसके पहले बैच के लिए आवेदकों को फोन समेत विभिन्न माध्यमों से सूचित किया जा रहा है ताकि आगे की प्रक्रिया पूरी की जा सके. इन आवेदकों से पहले आवेदन आमंत्रित किए गए थे. टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद और महामंत्री आरके सिंह के जोरदार प्रयास से एक बार फिर टाटा मोटर्स में अप्रेंटिसशिप शुरू की गयी है. यह जानकारी टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के प्रवक्ता नवीन सुलंकी ने दी है. टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद एवं महामंत्री आरके सिंह ने संयुक्त रूप से चयनित सभी प्रतिभागियों को बधाई दी है.
प्रशिक्षण प्राप्त कई युवा हैं ऊंचे ओहदे पर-शशि भूषण प्रसाद
टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद ने कहा कि पूर्व में यहां से प्रशिक्षण प्राप्त कर अनेक युवा ऊंचे ओहदे पर काबिज हुए हैं. उसी प्रकार नए चयनित प्रतिभागियों को भी उनकी ओर से उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं हैं.
टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के महामंत्री आरके सिंह ने उम्मीद जतायी है कि सभी चयनित प्रतिभागी बेहतर प्रशिक्षण प्राप्त कर रोजगार के क्षेत्र में अपना भविष्य संवारेंगे और टाटा मोटर्स का नाम रौशन करेंगे. ऐसी आशा है.