Tata open golf tournament prize money decrease: टाटा ओपन गोल्फ टूर्नामेंट की इनामी राशि घटी, फॉर्मेट में भी दिखेगा बदलाव

प्रोफेशनल गोल्फ टूर ऑफ इंडिया (पीजीटीआइ) ने शनिवार को अपने दूसरे सत्र के कार्यक्रमों की घोषणा करी दी है.

By NESAR AHAMAD | July 26, 2025 9:10 PM
an image

निसार, जमशेदपुर. प्रोफेशनल गोल्फ टूर ऑफ इंडिया (पीजीटीआइ) ने शनिवार को अपने दूसरे सत्र के कार्यक्रमों की घोषणा करी दी है. पीजीटीआइ के नये कार्यक्रम के अनुसार दूसरे सत्र में कुल 19 प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा.वहीं, जमशेदपुर में टाटा ओपन गोल्फ टूर्नामेंट का आयोजन 23-28 दिसंबर तक बेल्डीह गोल्फ कोर्स और गोलमुरी गोल्फ कोर्स में किया जायेगा. इस बार टाटा इस टूर्नामेंट का टाइटल स्पांसर नहीं होगा. इस साल के मार्च में पीजीटीआइ व टाटा के बीच जो, तीन साल का करार था. वह खत्म हो गया है. जमशेदपुर में होने वाली टाटा ओपन गोल्फ टूर्नामेंट की इनामी राशि तीन करोड़ से घटाकर दो करोड़ रुपये कर दी गयी है. इसके अलावा अब यह टूर्नामेंट पीजीटीआइ के साल का अंतिम टूर्नामेंट नहीं होगा. यह प्रतियोगिता अब टूर चैंपियनशिप के रूप में भी नहीं खेला जायेगा. यह नॉर्मल ओपन गोल्फ टूर्नामेंट होगा. उल्लेखनीय है कि टूर चैंपियनशिप में देश-विदेश के शीर्ष 60 खिलाड़ी व कुछ आमंत्रित किये गये गोल्फर हिस्सा लेते हैं. इसमें कोई कट लागू नहीं होता. वहीं, सभी 60 खिलाड़ियों को एक तय राशि दी जाती है. लेकिन, ओपन गोल्फ प्रतियोगिता में कुल 126 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. इसके बाद कट हासिल करने वाले खिलाड़ी अगले दौर में खेलेंगे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमशेदपुर न्यूज़ (Jamshedpur News) , जमशेदपुर हिंदी समाचार (Jamshedpur News in Hindi), ताज़ा जमशेदपुर समाचार (Latest Jamshedpur Samachar), जमशेदपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamshedpur Politics News), जमशेदपुर एजुकेशन न्यूज़ (Jamshedpur Education News), जमशेदपुर मौसम न्यूज़ (Jamshedpur Weather News) और जमशेदपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version