जमशेदपुर. टाटा स्टील एडवेंचर फाउंडेशन (टीएसएएफ) के 12 प्रतिभावान क्लाइंबर विशेष ट्रेनिंग के लिए चीन के हांगझोऊ गये हैं. जहां, वे अलगे एक महीने तक रहकर ट्रेनिंग करेंगे और आने वाली यूथ एशियन क्लाइंबिंग चैंपियनशिप की तैयारी करेंगे. टाटा स्टील एडवेंचर फाउंडेशन की नंदनी सिंह, सावित्री सामद, मुस्कान बांद्रा, जोगा पूर्ति, सुदर्शन मुर्मू, राजेश होंहागा, सुखलाल बोइपाई, अमर खंडेलवाल, भोज बिरुआ, सुकु सिंह, रौनित बांद्रा व कुंदन सिंह इस विदेशी एक्सपोजर कार्यक्रम के तहत ट्रेनिंग लेने के लिए चीन गये है. वहीं, कोच तालिम अंसारी व बाबूलाल रावत के साथ फिजियो दिशा भी विदेशी एक्सचेंज कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी. ये तीनों भी टीम के साथ चीन गये हैं.
संबंधित खबर
और खबरें