tata steel adventure foundatiion climbing : चीन में एक महीने की विशेष ट्रेनिंग लेंगे टीएसएएफ के क्लाइंबर

जमशेदपुर. टाटा स्टील एडवेंचर फाउंडेशन (टीएसएएफ) के 12 प्रतिभावान क्लाइंबर विशेष ट्रेनिंग के लिए चीन के हांगझोऊ गये हैं.

By NESAR AHAMAD | August 1, 2025 12:07 AM
an image

जमशेदपुर. टाटा स्टील एडवेंचर फाउंडेशन (टीएसएएफ) के 12 प्रतिभावान क्लाइंबर विशेष ट्रेनिंग के लिए चीन के हांगझोऊ गये हैं. जहां, वे अलगे एक महीने तक रहकर ट्रेनिंग करेंगे और आने वाली यूथ एशियन क्लाइंबिंग चैंपियनशिप की तैयारी करेंगे. टाटा स्टील एडवेंचर फाउंडेशन की नंदनी सिंह, सावित्री सामद, मुस्कान बांद्रा, जोगा पूर्ति, सुदर्शन मुर्मू, राजेश होंहागा, सुखलाल बोइपाई, अमर खंडेलवाल, भोज बिरुआ, सुकु सिंह, रौनित बांद्रा व कुंदन सिंह इस विदेशी एक्सपोजर कार्यक्रम के तहत ट्रेनिंग लेने के लिए चीन गये है. वहीं, कोच तालिम अंसारी व बाबूलाल रावत के साथ फिजियो दिशा भी विदेशी एक्सचेंज कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी. ये तीनों भी टीम के साथ चीन गये हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमशेदपुर न्यूज़ (Jamshedpur News) , जमशेदपुर हिंदी समाचार (Jamshedpur News in Hindi), ताज़ा जमशेदपुर समाचार (Latest Jamshedpur Samachar), जमशेदपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamshedpur Politics News), जमशेदपुर एजुकेशन न्यूज़ (Jamshedpur Education News), जमशेदपुर मौसम न्यूज़ (Jamshedpur Weather News) और जमशेदपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version