Jamshedpur News : उद्योग-शहर के विकास में टाटा स्टील व सिंहभूम चेंबर की सोच एक जैसी : सुंदर रामम
Jamshedpur News : बिष्टुपुर स्थित सिंहभूम चेंबर भवन के पास कार पार्किंग स्थल का गुरुवार को फीता काटकर एवं नारियल फोड़कर उद्घाटन किया गया.
By RAJESH SINGH | July 11, 2025 1:16 AM
टाटा स्टील ने सिंहभूम चेंबर को प्लेटिनम जुबिली पर दिया पार्किंग का तोहफा
Jamshedpur News :
बिष्टुपुर स्थित सिंहभूम चेंबर भवन के पास कार पार्किंग स्थल का गुरुवार को फीता काटकर एवं नारियल फोड़कर उद्घाटन किया गया. टाटा स्टील के उपाध्यक्ष सुंदर रामम, चीफ काॅरपोरेट सर्विसेज प्रणय सिन्हा, चेंबर के विजय आनंद मूनका, लैंड विभाग के हेड अमित सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटा. कार्यक्रम का संचालन एवं विषय प्रवेश उपाध्यक्ष पुनीत कांवटिया ने कराते हुए कहा कि आज का दिन ऐतिहासिक है और आने वाले दशकों तक इस दिन को चेंबर सदस्य याद रखेंगे. चेंबर के अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने कहा कि सिंहभूम चेंबर की पार्किंग की परेशानियों को देखते हुए टाटा स्टील ने पार्किंग स्थल उपलब्ध कराया, इसके लिए हम उनका आभार प्रकट करते हैं. हम टाटा स्टील के प्रबंध निदेशक सह ग्लोबल सीइओ टीवी नरेंद्रन, टाटा स्टील के उपाध्यक्ष समेत अन्य अधिकारियों को धन्यवाद दिया. टाटा स्टील के उपाध्यक्ष डीबी सुंदर रामम ने कहा कि किसी भी संस्था के लिए अपना प्लेटिनम जुबिली मनाना एक बहुत बड़ी उपलब्धि है. चेंबर की बुनियाद बहुत मजबूत रही है, इसमें चेंबर के पूर्व अध्यक्ष एवं सदस्यों का योगदान उनकी मेहनत और सोच छिपी है, तभी आज यह यहां तक पहुंचा है. टाटा स्टील और चेंबर दोनों का उद्देश्य और दृष्टिकोण एक है. इसलिए चेंबर और टाटा स्टील साथ मिलकर इस क्षेत्र में कार्य करते हुए आगे बढ़ेंगे. समारोह को उपाध्यक्ष अनिल मोदी, अभिषेक अग्रवाल गोल्डी, अधिवक्ता राजीव अग्रवाल ने सभी संबोधित किया. इस दौरान भरत मकानी, बिनोद शर्मा, अनिल रिंगसिया, अंशुल रिंगसिया, जगदीश खंडेलवाल, संदीप मुरारका समेत अन्य सदस्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है