Jamshedpur news. टाटा स्टील की एफएएमडी को सर्वश्रेष्ठ एकीकृत जल प्रबंधन के लिए किया गया सम्मानित
वॉटर डाइजेस्ट वर्ल्ड वॉटर अवॉर्ड्स 2024-25
By PRADIP CHANDRA KESHAV | April 2, 2025 7:11 PM
Jamshedpur news.
टाटा स्टील के फेरो एलॉयज एंड मिनरल्स डिवीजन (एफएएमडी) ने सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी में आयोजित वॉटर डाइजेस्ट वर्ल्ड वॉटर अवॉर्ड्स 2024-25 में ‘सर्वश्रेष्ठ एकीकृत जल प्रबंधन परियोजना’ श्रेणी में जीत हासिल की. केंद्रीय जल शक्ति राज्य मंत्री राज भूषण चौधरी ने मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे. उन्होंने टाटा स्टील को यह सम्मान प्रदान किया. टाटा स्टील की ओर से हेड प्रोजेक्ट्स, टेक्नोलॉजी और इम्प्रूवमेंट (एफएएमडी) नताशा झा ने यह सम्मान ग्रहण किया. टाटा स्टील एफएएमडी द्वारा जल प्रबंधन को अधिक प्रभावी और सस्टेनेबल बनाने के लिए अपनायी गयी अत्याधुनिक डिजिटल तकनीकों की सराहना करते हुए यह प्रतिष्ठित पुरस्कार वाटर डाइजेस्ट, भारत की अग्रणी जल पत्रिका द्वारा आयोजित एक भव्य समारोह में प्रदान किया गया.टाटा स्टील के एफएएमडी के इआइसी पंकज सतीजा ने कहा कि भारत एक जल-संकटग्रस्त देश है, जहां कृषि, समाज और उद्योग समेत विभिन्न क्षेत्रों के बीच इस बहुमूल्य संसाधन के लिए प्रतिस्पर्धा है. हम अपनी प्रक्रियाओं में जल खपत को न्यूनतम करने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं. जल प्रबंधन में हमारी प्रतिबद्धता और नवीन डिजिटल समाधानों को अपनाने की दिशा में किये गये प्रयासों को मान्यता मिलने पर हमें गर्व है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है