Jamshedpur News : खरकई नदी में दोस्तों को बचाने में बहा किशोर, नहीं चला पता
Jamshedpur News : मंगलवार की शाम करीब चार बजे खरकई नदी के कुलुपटांगा घाट पर नहाने के क्रम में डूबने से लंकाटोला का सूरज मिश्रा (15) डूब गया.
By RAJESH SINGH | May 28, 2025 1:00 AM
शाम में घुमने निकले तीन मित्र कुलुपटांगा घाट पर लगे थे नहाने
Jamshedpur News :
मंगलवार की शाम करीब चार बजे खरकई नदी के कुलुपटांगा घाट पर नहाने के क्रम में डूबने से लंकाटोला का सूरज मिश्रा (15) डूब गया. घटना की सूचना पाकर वहां पहुंची आरआइटी पुलिस ने गोताखोरों व आसपास के लोगों की मदद से उसे ढूंढने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं मिला. रात हो जाने के कारण दूसरे दिन फिर उसकी खोज की जायेगी. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार आरआइटी थाना क्षेत्र के लंकाटोला निवासी सूर्यभान सिंह, रिषभ राज व सूरज मिश्रा शाम में राधा स्वामी मार्ग घूमने गये थे. वहां खरकई नदी पर बने चैक डैम पर पहुंचकर तीनों ने नदी में नहाने का निर्णय लिया. नहाने के क्रम में सूर्यभान व रिषभ नदी में पानी के तेज बहाव में बहने लगा. उन्हें बचाने के लिए सूरज ने नदी में छलांग लगा दी. हालांकि सूर्यभान व रिषभ नदी से किसी तरह निकल गये, मगर सूरज बह गया. घटना की सूचना मिलते ही आसपास के काफी लोग वहां एकत्रित हो गये. थाना प्रभारी विनय कुमार सिंह दल-बल के साथ पहुंचे व स्थानीय गोताखोरों की मदद से सूरज की खोज शुरू की, मगर उसका कोई पता नहीं चल सका.
नौवीं कक्षा का छात्र है सूरज
सूरज सेंट मैरी हिंदी हाइस्कूल में नौंवी कक्षा का छात्र है. उसके पिता बीएमडब्लू कंपनी में काम करते हैं. घटना की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. माता-पिता का रो-रो कर बुरा हाल है. भाजपा नेता ब्रम्हानंद झा ने बताया कि सूरज के दोनों मित्रों को घर भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है