Jamshedpur news.
भाजपा के वरीय नेता अभय सिंह ने कहा कि 11 साल पहले उनके द्वारा शहर में कई जगह फ्लाइओवर बनाये जाने की मांग को लेकर लगातार आंदोलन किये गये. मशाल जुलूस निकाला गया. अंत में उन्हें 20 सितंबर 2014 को शहर में बंद का आह्वान करना पड़ा. उस वक्त वे (अभय सिंह) झाविमो के केंद्रीय सचिव थे. जिला पुलिस ने झाविमो (अब भाजपा) के 467 कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया था. अभय सिंह ने कहा कि वे हेमंत सोरेन सरकार द्वारा शहर में फ्लाइओवर बनाये जाने संबंधी प्रस्ताव का स्वागत करते हैं. साथ में यह भी सलाह देना चाहते हैं कि इस मामले में अब देर नहीं कर जल्द इसका निर्माण शुरू किया जाना चाहिए. उन्हें सुकून है कि उस वक्त किये गये आंदोलन को अब सही समझा गया और जमशेदपुर की जनता की वर्षों पुरानी मांग को स्वीकार कर लिया गया. काशीडीह स्थित आवासीय कार्यलय में पत्रकारों से बात करते हुए रविवार को अभय सिंह ने कहा कि फ्लाइओवर की मांग को लेकर उन्होंने हाइकोर्ट में याचिका दाखिल की. इसमें बताया कि छह साल में 1000 हजार से अधिक लोग सड़क दुर्घटना में मौत के मुंह में चले गये. हाइकोर्ट ने इस मामले में टाटा स्टील को नोटिस भेजा. इसके जवाब में कंपनी प्रबंधन ने कहा कि वे फिलवक्त फ्लाइओवर बनाने की स्थिति में नहीं हैं, लेकिन सड़कों का चौड़ीकरण अवश्य करेंगे. उस वक्त के आंदोलन और हाइकोर्ट की कार्यवाही का ही परिणाम था कि 2015 में शहर की सड़कों का चौड़ीकरण हुआ.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
संबंधित खबर
Jamshedpur News : भारत रत्न के लिए उपयुक्त नाम है दिशोम गुरु शिबू सोरेन : संदीप मुरारका
Jamshedpur News : सीजीपीसी कार्यालय में शिबू सोरेन को दी गयी श्रद्धांजलि
Jamshedpur News : गुरुजी से राजनीतिक नहीं, पारिवारिक रिश्ता : आभा महतो
Jamshedpur News : झारखंड गुरुजी को कभी नहीं भूल पायेगा : राजकुमार सिंह