Jamshedpur news. सर मेरे भाई व भतीजी को कुचलने वाले ट्रेलर का अब तक नहीं चला पता, न्याय दिलायें
बिष्टुपुर माइकल जॉन प्रेक्षागृह में लोगों ने अपनी समस्या जोनल आइजी के समझ रखी
By PRADIP CHANDRA KESHAV | April 16, 2025 9:13 PM
Jamshedpur news.
सर मेरे भाई व भतीजी की जेम्को में सड़क हादसे में मौत हो गयी. घटना के दो माह से ज्यादा हो गया, लेकिन अब तक धक्का मारने वाले वाहन का पता नहीं चला है. हमें न्याय दिलायें. बारीगोड़ा निवासी सुदामा शर्मा ने बुधवार को उक्त बातें जोनल आइजी अखिलेश झा के समक्ष कही. सुदामा शर्मा के भाई कृष्णा शर्मा और भतीजी अंजली कुमारी का गत 11 फरवरी की रात टेल्को थाना अंतर्गत जेम्को में सड़क हादसे में मौत हो गयी थी. सुदामा शर्मा के अनुसार पुलिस अब तक धक्का मारने वाले वाहन का पता नहीं लगा सकी है. पुलिस द्वारा अब तक क्या कार्रवाई की गयी, इसकी भी जानकारी नहीं मिल रही है. यह सब कहते-कहते सुदामा शर्मा के आंख से आंसू छलक गये. जोनल आइजी अखिलेश झा ने सिटी डीएसपी से इस मामले में अद्यतन स्थिति की जानकारी परिवार को देने का निर्देश दिया. इसके अलावा जांच में तेजी लाने का भी निर्देश दिया.
ट्रैफिक जांच पर उठे सवाल
पुलिस का काम अपराधी में खौफ व आम जनता से स्नेह करना है : जोनल आइजी
हमारा प्रयास थाना स्तर पर ही समस्या का हो समाधान : एसएसपी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है