कल्याण विभाग के लिपिक ने सरकारी आवास में लगायी फांसी
Seraikela : जिला कल्याण विभाग में कार्यरत लिपिक ने घर में फांसी लगा
By GAUTAM KUMAR | July 30, 2025 1:27 AM
Seraikela :
जिला कल्याण विभाग में कार्यरत लिपिक प्रेम चौधरी ने सोमवार की रात अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सूचना पाकर मंगलवार की सुबह पुलिस पहुंची और शव को फंदे से उतार कर सदर अस्पताल सरायकेला के शीतगृह में भेजवाया. उनके परिवार को घटना की सूचना दी. परिवार वालों के सरायकेला आने पर शव का पोस्टमार्टम कराया जायेगा. वे मूलरूप से बिहार के समस्तीपुर के रहने वाले थे. आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है.
नौकरी के नाम पर युवकों से रुपये लेने का लगा था आरोप
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है