Jamshedpur News: छठ पर्व को लेकर पुलिस ने व्यापक तैयारी की थी. पुलिस का कहना था कि लोग त्योहार मनाएं, वह उनके घरों से लेकर घाट तक की सुरक्षा देखेगी, लेकिन पुलिस की सक्रियता को धत्ता बताते हुए चोरों ने पर्व के दौरान दो दिनों में चार घरों व एक दुकान में चोरी को अंजाम दिया. हालांकि, एक घर में चोरों को सफलता नहीं मिली. मानगो के उलीडीह थाना अंतर्गत महावीर कॉलोनी निवासी उदय सिंह परिवार के साथ सोमवार की सुबह छठ मनाने डिमना लेक गये थे. लौटे तब तक ताला तोड़कर चोर अलमारी व बॉक्स पलंग से 10 लाख के जेवर और 60 हजार नकद लेकर फरार हो चुके थे. उनके बगल के रहने वाले उपेंद्र शर्मा के घर का मेन दरवाजा तो चोरों ने तोड़ा, लेकिन चोरी नहीं कर सके. उदय सिंह के यहां चोरी का पता चलते ही 65 वर्षीय उनकी मां कलावती देवी बेहोश हो गयीं. उन्होंने बताया कि छोटे बेटे की सगाई है. उसे लेकर गहने की खरीदारी की गयी थी. घाट जाने के दौरान बड़ी बहू ने गले की चेन व कान का झुमका खोल कर रख दिया था. सब चोर ले गये. पड़ोसी अशोक पात्रो ने बताया कि एक माह पूर्व मेरे घर में ताला तोड़कर एक लाख रुपये की चोरी कर ली गयी थी. चोरों ने रॉड से हमला किया था. शिकायत करने के एक माह बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई. इसके बाद बस्ती के लोगों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की. कहा कि मोहल्ले में खुलेआम ब्राउन शुगर, गांजा और हीरोइन की बिक्री हो रही है. भाजपा नेता विकास सिंह ने कहा कि चोरों को जल्द नहीं पकड़ा गया तो थाना का घेराव किया जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें