जमशेदपुर, अशोक झा: जमशेदपुर की टिमकेन कंपनी प्रबंधन और टिमकेन वर्कर्स यूनियन के बीच कर्मचारियों के सालाना बोनस 2022-2023 को लेकर हुए समझौते के तहत कर्मचारियों को 20 प्रतिशत बोनस मिलेगा, जबकि इस साल का बोनस तय फार्मूले के अनुसार 19.8% आ रहा था, लेकिन यूनियन के आग्रह पर प्रबंधन ने .2% अतिरिक्त देने का निर्णय लिया. इसके साथ ही प्रबंधन और यूनियन के बीच अगले वित्तीय वर्ष 2023 -2024 के लिए बोनस फार्मूला बनाया गया है. इसमें प्रॉफिट (PBT) पर 17 प्रतिशत और अन्य पैरामीटर पर 3 प्रतिशत तय हुआ है. बोनस समझौते के अनुसार कर्मचारियों को अधिकतम 1 लाख 30 हजार रुपये और न्यूनतम 92, 000 रुपये बोनस की राशि मिलेगी. सितंबर माह की सैलरी के साथ कर्मचारियों के बैंक अकाउंट में बोनस की राशि भेज दी जायेगी. 20% बोनस मिलने से कर्मचारियों में हर्ष का माहौल है. समझौते के बाद कर्मचारियों ने यूनियन के पदाधिकारियों का जोरदार स्वागत किया. टिमकेन वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष आस्तिक महतो, महामंत्री विजय यादव ने 20% सालाना बोनस देने के लिए प्रबंधन के प्रति आभार व्यक्त किया और कर्मचारियों को बोनस की राशि का अच्छी जगह निवेश करने की सलाह दी. आपको बता दें कि पिछले साल अधिकतम 1.15 लाख रुपये जबकि न्यूनतम 76 हजार रुपये बोनस की राशि मिली थी. यूनियन और प्रबंधन के बीच बोनस के दौरान कंपनी के सभी कर्मियों को स्मार्ट वॉच उपहार स्वरूप देने का भी समझौता हुआ था. यह उपहार कंपनी के नन ऑफिसर के साथ ऑफिस श्रेणी के कर्मियों को भी मिला था.
संबंधित खबर
और खबरें