झारखंड: जमशेदपुर की टिमकेन कंपनी में हुआ बोनस समझौता, कर्मियों को मिलेगा 20 फीसदी बोनस, अधिकतम 1.30 लाख रुपये

जमशेदपुर के टिमकेन वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष आस्तिक महतो व महामंत्री विजय यादव ने 20 फीसदी सालाना बोनस देने के लिए प्रबंधन के प्रति आभार व्यक्त किया और कर्मचारियों को बोनस की राशि का अच्छी जगह निवेश करने की सलाह दी. इन दोनों नेताओं ने कहा कि 20 प्रतिशत बोनस कर्मचारियों की मेहनत का परिणाम है.

By Guru Swarup Mishra | September 22, 2023 5:45 PM
feature

जमशेदपुर, अशोक झा: जमशेदपुर की टिमकेन कंपनी प्रबंधन और टिमकेन वर्कर्स यूनियन के बीच कर्मचारियों के सालाना बोनस 2022-2023 को लेकर हुए समझौते के तहत कर्मचारियों को 20 प्रतिशत बोनस मिलेगा, जबकि इस साल का बोनस तय फार्मूले के अनुसार 19.8% आ रहा था, लेकिन यूनियन के आग्रह पर प्रबंधन ने .2% अतिरिक्त देने का निर्णय लिया. इसके साथ ही प्रबंधन और यूनियन के बीच अगले वित्तीय वर्ष 2023 -2024 के लिए बोनस फार्मूला बनाया गया है. इसमें प्रॉफिट (PBT) पर 17 प्रतिशत और अन्य पैरामीटर पर 3 प्रतिशत तय हुआ है. बोनस समझौते के अनुसार कर्मचारियों को अधिकतम 1 लाख 30 हजार रुपये और न्यूनतम 92, 000 रुपये बोनस की राशि मिलेगी. सितंबर माह की सैलरी के साथ कर्मचारियों के बैंक अकाउंट में बोनस की राशि भेज दी जायेगी. 20% बोनस मिलने से कर्मचारियों में हर्ष का माहौल है. समझौते के बाद कर्मचारियों ने यूनियन के पदाधिकारियों का जोरदार स्वागत किया. टिमकेन वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष आस्तिक महतो, महामंत्री विजय यादव ने 20% सालाना बोनस देने के लिए प्रबंधन के प्रति आभार व्यक्त किया और कर्मचारियों को बोनस की राशि का अच्छी जगह निवेश करने की सलाह दी. आपको बता दें कि पिछले साल अधिकतम 1.15 लाख रुपये जबकि न्यूनतम 76 हजार रुपये बोनस की राशि मिली थी. यूनियन और प्रबंधन के बीच बोनस के दौरान कंपनी के सभी कर्मियों को स्मार्ट वॉच उपहार स्वरूप देने का भी समझौता हुआ था. यह उपहार कंपनी के नन ऑफिसर के साथ ऑफिस श्रेणी के कर्मियों को भी मिला था.

पिछले साल हुआ था 19.75 प्रतिशत बोनस

जमशेदपुर की टिमकेन कंपनी प्रबंधन और टिमकेन वर्कर्स यूनियन के बीच कर्मचारियों के सालाना बोनस 2022-2023 को लेकर समझौता हुआ. इसके तहत कर्मचारियों को 20 प्रतिशत बोनस मिलेगा. पिछले साल अधिकतम 1.15 लाख रुपये जबकि न्यूनतम 76 हजार रुपये बोनस की राशि मिली थी. यूनियन और प्रबंधन के बीच बोनस के दौरान कंपनी के सभी कर्मियों को स्मार्ट वॉच उपहार स्वरूप देने का भी समझौता हुआ था. यह उपहार कंपनी के नन ऑफिसर के साथ ऑफिस श्रेणी के कर्मियों को भी मिला था. कंपनी में नन ऑफिसर की संख्या लगभग 550 है, जबकि कंपनी के 212 कर्मियों को बोनस का लाभ मिला. टिमकेन इंडिया लिमिटेड को वित्तीय वर्ष 2022-23 के दौरान 390.74 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है. वर्ष 2021-22 में कंपनी को 327.10 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था.

Also Read: झारखंड: फिरौती के लिए अपहरण के आठ घंटे के भीतर किशोर मुक्त, एक आरोपी गिरफ्तार, कार जब्त

इन्होंने किया बोनस समझौते पर हस्ताक्षर

बोनस समझौता पर प्रबंधन की ओर से जनरल मैनेजर प्लांट ऑपरेशन राजीव शाश्वत, एजीएम एचआर दिनेश सिंह, एजीएम मैन्युफैक्चरिंग हिमांशु मिश्रा, प्लांट कंट्रोलर रूपेंदु बनर्जी, डीएम क्वालिटी नितेंद्र भटनागर, डीएम मेंटेनेंस एवं प्रोजेक्ट राहुल वर्मा, एचआर मैनेजर मैनेजर अभिषेक हर्षदीप और टिमकेन वर्कर्स यूनियन की ओर से अध्यक्ष आस्तिक महतो, महामंत्री विजय यादव डिप्टी प्रेसिडेंट अनिल पांडे, रविंद्र प्रसाद, उपाध्यक्ष पवन शर्मा, सुधीर कुमार राय, शुभाशीष, वीरेंद्र प्रसाद, सहायक सचिव जयंत चट्टोपाध्याय, कमलेश यादव, नरेंद्र गुप्ता, राधाकांत वर्मा, कोषाध्यक्ष अजय बोटीका ने हस्ताक्षर किया.

Also Read: झारखंड: जेजेएमपी के सब जोनल कमांडर कमलेश सिंह ने किया सरेंडर, इन नक्सली वारदातों में रहा है शामिल

20 प्रतिशत बोनस कर्मचारियों की मेहनत का परिणाम

टिमकेन वर्कर्स यूनियन अध्यक्ष आस्तिक महतो, महामंत्री विजय यादव ने 20% सालाना बोनस देने के लिए प्रबंधन के प्रति आभार व्यक्त किया और कर्मचारियों को बोनस की राशि का अच्छी जगह निवेश करने की सलाह दी. इन नेताओं ने कहा कि 20 प्रतिशत बोनस कर्मचारियों की मेहनत का प्रतिफल है.

Also Read: झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन दिल्ली में पिता शिबू सोरेन से मिले, ईडी के समन पर ले रहे विधि विशेषज्ञों की राय

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version