15 नवंबर को धरती आबा बिरसा मुंडा की जयंती सह जनजातीय गौरव महोत्सव पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनके जन्मस्थली उलिहातु आ रहे हैं. वे यहां बिरसा मुंडा को श्रद्धांजलि देंगे. वहीं खूंटी स्टेडियम में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. दूसरी ओर पीएम मोदी के आगमन को देखते हुए आदिवासी सेंगेल अभियान के दो कार्यकर्ताओं ने घोषणा की है कि यदि प्रधान मंत्री ने आदिवासियों के सरना धर्म कोड को मान्यता देने की घोषणा नहीं की तो उसी दिन अपराह्न 4 बजे वे आत्मदाह करेंगे. इन दोनों कार्यकर्ताओं में से एक पश्चिम सिंहभूम जिला का सोनुवा प्रखंड निवासी कान्हू राम टुडू व दूसरा बोकारो जिला का पेटरवार निवासी चंद्रमोहन मार्डी है. दोनों कार्यकर्ताओं का कहना है कि इस राज्य का गठन भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर 15 नवंबर 2000 को हुआ था. लेकिन आदिवासी समुदाय को आज तक धार्मिक पहचान नहीं मिली है, जबकि सरना धर्म कोड को मान्यता देने की मांग लंबे अर्से से की जा रही है. प्रधानमंत्री 15 नवंबर को धरती आबा की जयंती पर आ रहे हैं. आदिवासी समुदाय उनका स्वागत करता है. साथ ही मांग करता है कि उस दिन सरना धर्म कोड को मान्यता देने की घोषणा की जाये. कान्हू राम टुडू ने उलीहातु में जाकर जबकि चंद्रमोहन मार्डी ने नया मोड़ गोलचक्कर स्थित बिरसा मुंडा की प्रतिमा के सामने आत्मदाह करने की घोषणा की है.
संबंधित खबर
और खबरें