Jamshedpur News : 108 एंबुलेंस चालकों की हड़ताल से हुई परेशानी, चांडिल से 2800 रुपये देकर एमजीएम पहुंची सुकुरमनी
Jamshedpur News : 108 एंबुलेंस के चालक चार सूत्री मांगों को लेकर बुधवार को भी दिन में हड़ताल पर रहे, जिससे मरीजों और परिजनों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा.
By RAJESH SINGH | July 31, 2025 1:07 AM
Jamshedpur News :
108 एंबुलेंस के चालक चार सूत्री मांगों को लेकर बुधवार को भी दिन में हड़ताल पर रहे, जिससे मरीजों और परिजनों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. लोगों को निजी एंबुलेंस का सहारा लेना पड़ा और अधिक पैसे चुकाने पड़े. चांडिल की रहने वाली सुकुरमनी स्कूटी से गिरकर घायल हो गई थीं. हाथ-पैर में चोट और बोलने में परेशानी के कारण उन्हें तुरंत इलाज की जरूरत थी. परिजनों ने मजबूरी में 2800 रुपये देकर निजी वाहन से एमजीएम अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है