TSF INTER CENTRE HANDBALL DHATKIDIH : धातकीडीह और रामदास भट्ठा सेंटर बना चैंपियन

टाटा स्टील फाउंडेशन की ओर से रामदास भट्ठा सेंटर, बिष्टपुर में आयोजित दो दिवसीय इंटर सेंटर हैंडबॉल चैंपियनशिप बुधवार को संपन्न हो गया.

By NESAR AHAMAD | March 12, 2025 8:53 PM
an image

जमशेदपुर. टाटा स्टील फाउंडेशन की ओर से रामदास भट्ठा सेंटर, बिष्टपुर में आयोजित दो दिवसीय इंटर सेंटर हैंडबॉल चैंपियनशिप बुधवार को संपन्न हो गया. प्रतियोगिता के बालक वर्ग में धातकीडीह टीम की टीम चैंपियन बनी. बागबेड़ा सेंटर उपविजेता रहा. सितारामडेरा को तीसरा स्थान मिला. अरहाम अख्तर को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया. वहीं, बालिका वर्ग के फाइनल में रामदास भट्ठा सेंटर की टीम ने किताडीह को हराकर खिताब जीता. बारीडीह सेंटर तीसरे स्थान पर रहा. प्रतियोगिता के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में गिरिश शर्मा (हेड टाउन सिक्यूरिटी, टाटा मोटर्स), खुर्शीद खान (सचिव, झारखंड हैंडबॉल एसोसिएशन), श्याम बाबू (सहायक सचिव, टाटा वर्कर्स यूनियन), श्याम सुंदर व अन्य लोग मौजूद थे. आरडी भट्ठा की शबनम परवीन बेस्ट प्लेयर बनी. इस प्रतियोगिता में 12 कम्युनिटी सेंटर के कुल 240 खिलाड़ी (बालक-बालिका) ने हिस्सा लिया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमशेदपुर न्यूज़ (Jamshedpur News) , जमशेदपुर हिंदी समाचार (Jamshedpur News in Hindi), ताज़ा जमशेदपुर समाचार (Latest Jamshedpur Samachar), जमशेदपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamshedpur Politics News), जमशेदपुर एजुकेशन न्यूज़ (Jamshedpur Education News), जमशेदपुर मौसम न्यूज़ (Jamshedpur Weather News) और जमशेदपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version