Tata Vande Bharat Train: टाटा से बरहमपुर वंदे भारत का हुआ ट्रायल रन, पटरियों पर सरपट दौड़ी ट्रेन

टाटानगर रेलवे स्टेशन से ओडिशा के बरहमपुर के लिए जल्द शुरु होने वाली वंदे भारत ट्रेन के लिए ट्रायल रन किया गया. पीएम मोदी 15 सितंबर को जमशेदपुर से हरी झंडी दिखा कर रवाना करेंगे.

By Kunal Kishore | September 8, 2024 4:17 PM
feature

Tata Vande Bharat Train : जमशेदपुर से ओडिशा के बरहमपुर के बीच पटरी पर बहुत जल्द वंदे भारत ट्रेन दौड़ेगी. इसके लिए आज रविवार को रेलवे की ओर से ट्रायल रन किया गया. यह ट्रेन सुबह 5:27 मिनट पर प्लेटफॉर्म नंबर 3 से चली और चाईबासा के रास्ते बरहमपुर तक इसका ट्रायल रन किया गया. वहीं टाटा से ट्रेन खुलने को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखा गया. लोग इस लंम्हों को अपने फोन में कैद कर लेना चाहते थे. इस ट्रेन के परिचालन शुरु हो जाने से झारखंड से ओडिशा जाने वालों को राहत मिलेगी और उन्हें कम समय लगेगा.

ब्रहमपुर से वापस टाटा पहुंचेगी तब होगा ट्रायल पूरा

वंदे भारत ट्रेन सुबह 5:27 मिनट को चीफ लोको पायलट पी.के शेट्टी और तके.पी बाहदरो सहित अन्य पदाधिकारियों की मौजूदगी में खोली गई. यह ट्रेन रात के 11:30 बजे वापस टाटानगर रेलवे स्टेशन पहुंचेगी तब इसका ट्रायल रन पूरा होगा. टाटानगर स्टेशन पहुंचने के बाद ट्रायल रन के दौरान सेफ्टी के अलावा सभी चीजों की जांच की जाएगी. सभी मानक सही पाए जाएंगे तब जाकर ट्रायल रन को सफल माना जाएगा.

15 सितंबर को पीएम मोदी हरी झंडी दिखाकर करेंगे रवाना

पीएम मोदी वंदे भारत ट्रेनों का शुभारंभ करने के लिए जमशेदपुर आ रहे हैं. इस दौरान पीएम टाटानगर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 से टाटा से बरहमपुर और टाटा पटना को हरी झंडी दिखा कर रवाना करेंगे. वहीं पीएम मोदी संताल परगाना में तीन वंदे भारत ट्रेन की सौगात देंगे. इनमें देवघर से बनारस वंदे भारत ट्रेन, गोड्डा से रांची वंदे भारत ट्रेन और भागलपुर से हावड़ा वाया दुमका वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखा कर रवाना करेंगे. इन ट्रेनों के शुभारंभ को लेकर लगातार युद्धस्तर पर स्टेशन पर तैयारी की जा रही है.

Also Read: झारखंड को 2 वंदे भारत की सौगात देंगे पीएम मोदी, बैद्यनाथधाम से जुड़ा काशी विश्वनाथ

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमशेदपुर न्यूज़ (Jamshedpur News) , जमशेदपुर हिंदी समाचार (Jamshedpur News in Hindi), ताज़ा जमशेदपुर समाचार (Latest Jamshedpur Samachar), जमशेदपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamshedpur Politics News), जमशेदपुर एजुकेशन न्यूज़ (Jamshedpur Education News), जमशेदपुर मौसम न्यूज़ (Jamshedpur Weather News) और जमशेदपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version