जगन्नाथ रथ यात्रा पर सड़कों पर श्रद्धालुओं की भीड़ को लेकर यातायात विभाग की ओर से सड़क के मार्ग में कई परिवर्तन किये गये हैं. शहर के कई मार्ग को बंद कर दिया गया है. साथ ही कई मार्ग को परिवर्तित किया गया है. साथ ही रथ यात्रा के दिन 27 जून (शुक्रवार) को नो इंट्री के समय में भी आंशिक संशोधन किया गया है. शुक्रवार को दोपहर दो बजे से रात 11 बजे तक नो इंट्री रहेगा. इस दौरान नो इंट्री के नियमों का पूरा पालन किया जायेगा. रथ यात्रा को लेकर कई मार्ग को बंद करने और परिवर्तित मार्ग से वाहनों का परिचालन करने के संबंध में उपायुक्त, एसएसपी और यातायात डीएसपी ने संयुक्त रूप से आदेश जारी किया है.
यह है आदेश :
– गोलमुरी की ओर से साकची – बिष्टुपुर की ओर जाने वाले वाहन जेएनएसी गोलचक्कर से नया रोड, करीम सिटी कॉलेज होते हुए जायेंगे.
– सुंदरनगर की ओर से साकची – बिष्टुपुर की ओर आने वाली सड़क पर वाहन करनडीह चौक से घाघीडीह जेल रोड, पानी टंकी होते हुए केंद्रीय विद्यालय होते हुए चाईबासा बस स्टैंड से स्टेशन होते हुए जायेंगे. वहीं दो पहिया वाहन चालक खासमहल जगन्नाथ मंदिर के बगल वाली गली से होकर केंद्रीय विद्यालय होते हुए चाईबासा बस स्टैंड से स्टेशन होते हुए जायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है