जमशेदपुर. अरका जैन यूनिवर्सिटी के स्पोर्ट्स को-ऑर्डिनेटर विशाल कुमार एनआइएस हैंडबॉल कोच बन गये हैं. विशाल ने नेताजी सुभाष राष्ट्रीय खेल संस्थान, पटियाला से छह सप्ताह का एनआइएस कोर्स को सफलतापूर्वक पूरा किया. यह प्रमाण-पत्र प्राप्त कर विशाल कुमार ने खेल प्रशिक्षण, खेल विज्ञान और प्रबंधन के क्षेत्र में अपनी दक्षता को और मजबूत किया है. एनआइएस कोर्स को सफलतापूर्वक पास करने बाद विशाल ने प्रभात खबर से अपना अनुभव साझा करते हुए कहा कि वहां पर बहुत कुछ सिखने का मौका मिला. आज के आधुनिक दौर में खिलाड़ियों को दक्ष बनाने के लिए विज्ञान का इस्तेमाल हो रहा है. विशाल को अरका जैन यूनिवर्सिटी के शिक्षकों और अंतरराष्ट्रीय कोच हसन इमाम मलिक ने बधाई दी.
संबंधित खबर
और खबरें