Jamshedpur news. बिहार में एनडीए की जीत सुनिश्चित करने के लिए बागबेड़ा में लिया गया संकल्प
भाजपा ने बागबेड़ा में ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ के तहत बिहार सम्मेलन का किया आयोजन
By PRADIP CHANDRA KESHAV | May 3, 2025 9:55 PM
Jamshedpur news.
भाजपा जमशेदपुर महानगर के तत्वावधान में ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ अभियान के अंतर्गत बागबेड़ा के बड़ौदा घाट रेलवे सोसाइटी कम्युनिटी हॉल में ‘बिहार सम्मेलन’ का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता अभियान के जमशेदपुर महानगर संयोजक विजय तिवारी ने की. इस दौरान बिहार में एनडीए की प्रचंड जीत सुनिश्चित करने को लेकर व्यापक रणनीति पर चर्चा हुई. सम्मेलन में वक्ताओं ने बिहार के मतदाताओं तक पहुंच बढ़ाने, जनसंपर्क अभियान को तेज करने और केंद्र की योजनाओं को घर-घर पहुंचाने पर जोर दिया. सभी कार्यकर्ताओं ने बिहार में एनडीए की जीत सुनिश्चित करने के लिए संकल्प लिया. सम्मेलन में बिहार भाजपा के पूर्व प्रदेश महामंत्री सुशील चौधरी ने कहा कि बिहार और झारखंड सांस्कृतिक रूप से एक सूत्र में बंधे हैं. सम्मेलन के माध्यम से हम अपने बिहारवासियों को जागरूक कर रहे हैं कि आने वाले चुनाव में एनडीए को प्रचंड बहुमत दिलाना है. बिहार के तेज विकास के लिए डबल इंजन की सरकार जरूरी है. सम्मेलन में भाजपा अध्यक्ष सुधांशु ओझा, सुबोध झा, नीतीश कुशवाहा, उज्ज्वल सिंह, विमलेश उपाध्याय, गोपाल ओझा, संजय पाठक, राजकमल यादव समेत बागबेड़ा मंडल के भाजपा कार्यकर्ता एवं स्थानीय लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है