गर्मी को देखते हुए जेएनएसी ने की तैयारी, प्रभावित क्षेत्रों में टैकर से जलापूर्ति वरीय संवाददाता जमशेदपुर
अब सभी जोन में तय समय सीमा से आधा घंटा ज्यादा पानी की सप्लाइ होगी. पहले प्रतिदिन 16 से 17 एमएलडी पानी ( मेगालिटर प्रति दिन) की सप्लाइ होती थी. अब प्रतिदिन साढ़े उन्नीस एमएलडी से अधिक पानी की सप्लाइ होगी. उक्त निर्णय सोमवार को जेएनएसी कार्यालय में उप नगर आयुक्त कृष्ण कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया. बैठक में जेएनएसी के विशेष पदाधिकारी अरविंद्र तिर्की, सहायक अभियंता अजय स्वांसी, मोहरदा के परियोजना पदाधिकारी अभिषेक दुबे, जुस्को अभिषेक भौमिक, संजय आदि मौजूद थे.
जेएनएसी के 32 स्थानों पर नि:शुल्क नल
जोन -2 विवेकानंद चौक, ईडन स्कूल,
जोन -4, मदर्स डे टेरेसा रोड, काली मंदिर
जोन -6, मंटू महाराज आश्रम
जोन – 9 शिव मंदिर, टंकी के पास,
जोन -1बी, दास पारा, हरि मंदिर, शीतला मंदिर, झंडा चौक
डीवीसी हरि मंदिर, मोहरदा बस्ती, अन्नपूर्णा होटल, मिथिला कॉलोनी, बारीडीह बस्ती, जिला स्कूल, बारीडीह बस्ती, प्रेमचंद पथ, बारीडीह बस्ती, बागुननगर,
पेयजल के लिए हेल्प लाइन नंबर जारी
टैंकर से प्रभावित क्षेत्रों में पेयजल की सप्लाइ शुरू
मोहरदा वाटर ट्रीटमेंट की क्षमता बढ़ेगी
गर्मी के साथ-साथ पानी की खपत भी बढ़ गयी है. जिसके चलते विभाग ने पानी सप्लाई के समय में बढ़ोतरी कर दी है. अब आने वाले समय में फेज टू का काम शुरू करने के लिए जेएनएसी ने जुस्को को तत्काल एग्रीमेंट करने को कहा है. वाटर ट्रीटमेंट प्लांट की क्षमता बढ़ाने व इंटकवेल को नदी के बीच हस्तारित करने के लिए, सेटिंग पौंड का निर्माण के लिए डीपीआर तैयार करने के लिए वाप्कोस और जुस्को को पत्राचार कर बैठक करने का निर्देश उप नगर आयुक्त ने दिया.
एजेंसी को स्थल निरीक्षण के बाद ही सेफ नंबर जारी करने की चेतावनी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Jamshedpur News : भारत रत्न के लिए उपयुक्त नाम है दिशोम गुरु शिबू सोरेन : संदीप मुरारका
Jamshedpur News : सीजीपीसी कार्यालय में शिबू सोरेन को दी गयी श्रद्धांजलि
Jamshedpur News : गुरुजी से राजनीतिक नहीं, पारिवारिक रिश्ता : आभा महतो
Jamshedpur News : झारखंड गुरुजी को कभी नहीं भूल पायेगा : राजकुमार सिंह