नारायणपुर. प्रखंड कार्यालय के मुख्य गेट के समीप सोमवार को कोबरा निकलने से थोड़ी देर के लिए अफरा-तफरी मच गयी. दरअसल सोमवार दोपहर बाद अचानक मुख्य गेट के समीप सफेद कोबरा प्रवेश कर गया. देखते ही देखते लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गयी. वहीं इसकी सूचना वन विभाग को दी गयी. सूचना मिलते ही वनरक्षी पलक कुमार माल अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने काफी मशक्कत के बाद कोबरा को रेस्क्यू किया. इसके बाद शाम को उसे सुरक्षित वन क्षेत्र में छोड़ दिया गया. वनरक्षी ने कहा कि जीव जंतु पर्यावरण के हितेषी हैं, उन्हें मारना नहीं चाहिए. कहीं भी सांप या अन्य जीव दिखाई दे तो इसकी सूचना वन विभाग को दें. हम लोग रेस्क्यू करने के लिए तत्पर हैं.
संबंधित खबर
और खबरें