बकरीद पर्व पर दिया गया भाईचारे का पैगाम

नारायणपुर. ईद-उल-अजहा (बकरीद) का पर्व त्याग और बलिदान का महापर्व पूरे प्रखंड क्षेत्र में गले से गले मिलाकर मनाया गया.

By JIYARAM MURMU | June 7, 2025 9:35 PM
feature

नारायणपुर. ईद-उल-अजहा (बकरीद) का पर्व त्याग और बलिदान का महापर्व पूरे प्रखंड क्षेत्र में गले से गले मिलाकर मनाया गया. शनिवार की सुबह सात से करीब नौ बजे के बीच महतोडीह, कोरीडीह, चंदाडीह लखनपुर, मिर्जापुर, बाकुड़ीह, पतरोड़ीह आदि गांव के ईदगाहों व मस्जिदों में लोगों ने बकरीद की नमाज पुलिस प्रशासन की कड़ी सुरक्षा में नमाज अदा की. नमाजियों ने देश की तरक्की और अमन चैन की दुआ मांगी. इसके बाद एक-दूसरे को गले मिलकर आपसी सौहार्द एवं भाईचारा से रहने का संदेश दिया. ईदगाह से घर लौटने के बाद लोगों ने अपने अपने घरों में अल्लाह के रजा में कुर्बानी पेश की. पर्व को देखते हुए प्रशासन की ओर से विभिन्न ईदगाहों में पुलिस चौकसी बढ़ा दी गयी थी. ईदगाह टोला, महतोडीह, कोरीडीह आदि ईदगाहों के पास पुलिस बल तैनात थे.

मुरलीपहाड़ी में भी अदा की गयी बकरीद की नमाज

मुरलीपहाड़ी. ईद-उल-अजहा (बकरीद) का पर्व प्रखंड क्षेत्र में मनाया गया. ग्रामीण इलाकों में पर्व को लेकर मुस्लिम समुदाय के लोगों में भारी उत्साह देखा गया. इस अवसर पर शनिवार सुबह सात से करीब नौ बजे के बीच सहरपुरा, जेरुआ, आशाडीह, ड़ाभाकेंद्र, पचमोरिया, दीघारी आदि गांव के ईदगाहों एवं मस्जिदों में बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने बकरीद की नमाज अदा की. नमाजियों ने देश की तरक्की और अमन चैन की दुआ मांगी. इसके बाद एक-दूसरे को गले मिलकर आपसी सौहार्द एवं भाईचारा से रहने का संदेश दिया. ईदगाह से घर लौटने के बाद लोगों ने अपने अपने घरों में अल्लाह के रजा में कुर्बानी पेश की.

मिहिजाम. नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में बकरीद का पर्व शांतिपूर्वक मनाया गया. पर्व को लेकर कई दिनों से लोग तैयारी में जुटे थे. मौके पर नगर के कृष्णा नगर स्थित ईदगाह में विशेष नमाज अता की गयी. नगर के अलावा ग्रामीण इलाकों में भी बकरीद की नमाज अता की गयी. ढेकीपाड़ा स्थित हबीब नगर ईदगाह में काफी संख्या में नमाजी जुटे थे. लोगों ने एक दूसरे को दावत दी. लजीज व्यंजनों का लोगों ने आनंद लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां जामताड़ा न्यूज़ (Jamtara News) , जामताड़ा हिंदी समाचार (Jamtara News in Hindi), ताज़ा जामताड़ा समाचार (Latest Jamtara Samachar), जामताड़ा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamtara Politics News), जामताड़ा एजुकेशन न्यूज़ (Jamtara Education News), जामताड़ा मौसम न्यूज़ (Jamtara Weather News) और जामताड़ा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version