Jharkhand Budget 2025: रांची, खूंटी समेत 7 जिलों में खुलेंगे मेडिकल कॉलेज, स्वास्थ्य सेवा पर 7470.51 करोड़ खर्च करेगी सरकार
Jharkhand Budget 2025: वित्त वर्ष 2025-26 के लिए सरकार ने स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा और परिवार कल्याण के लिए कुल 7 हजार 407 करोड़ 50 लाख 86 हजार रुपए पारित किया है.
By Shashank Baranwal | March 3, 2025 3:27 PM
Jharkhand Budget 2025: नई सरकार के गठन के बाद राज्य का झारखंड का पहला बजट सोमवार को पेश किया गया है. वित्त वर्ष 2025-26 के लिए सरकार ने स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा और परिवार कल्याण के लिए कुल 7 हजार 407 करोड़ 50 लाख 86 हजार रुपए का बजट में प्रावधान किया है. इस दौरान सरकार की तरफ से स्वास्थ्य और मेडिकल के क्षेत्र में कई बड़ी घोषणाएं की गई, जो सरकार के घोषणा पत्र में भी शामिल थे. यह बजट विधानसभा में वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर ने पेश किया.
तीन श्रेणी में उठाए जा रहे महत्वपूर्ण कदम
बजट में बताया गया कि सरकार राज्यवासियों के लिए सस्ती और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने की लगातार कोशिश कर रही है. इसके लिए सरकार ने तीन श्रेणी (प्राथमिक, माध्यमिक और तृतीयक) स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में कई महत्वपूर्ण कदम उठा रही है.
PPP मॉडल में खुलेंगे मेडिकल कॉलेज
सरकार ने राज्य की राजधानी में नए मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के निर्माण पर प्रशासनिक स्वीकृति दे दी है. इसके अलावा, पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (PPP) मॉडल पर राज्य के कुल 6 जिलों में मेडिकल कॉलेज के निर्माण का प्रस्ताव पारित किया है, जिसमें खूंटी, गिरीडीह, जमशेदपुर, धनबाद, देवघर और जामताड़ा जिला शामिल है.
स्वास्थ्य बीमा का लाभ लेने में राज्यवासियों को हो रही परेशानियों का संज्ञान लेते हुए गुणवत्तापूर्ण उच्चस्तरीय स्वास्थ्य सुविधाओं को सुलभ करने के मुख्यमंत्री अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना की मंजूरी दी है. इसके साथ ही राज्य कर्मचारियों के लिए भी स्वास्थ्य बीमा योजना को लागू कर दिया गया है.
सरकार ने 100 फीसदी राज्य की योजनाओं से संचालित मुख्यमंत्री अस्पताल संचालन एवं रख-रखाव योजना और मुख्यमंत्री अस्पताल कायाकल्प योजना के जरिए अस्पताल की स्थिति को सुधारने की कोशिश करने की बात कही गई है.