Table of Contents
- खनन गतिविधियों का तैयार करेंगे पूरा दस्तावेज
- हमने घोषणा की है, धरातल पर उतारने की जिम्मेदारी भी हमारी
- सहायक पुलिसकर्मी धरना-प्रदर्शन बंद करें, सरकार वार्ता को तैयार
- नई योजना शुरू करने से पहले पुरानी योजनाओं की करेंगे समीक्षा
- हमारी सरकार प्रोजेक्ट भवन से नहीं, गांव से चलेगी
Jharkhand Cabinet Decision: हेमंत सोरेन सरकार जल्द ही विस्थापन आयोग का गठन करेगी. कैबिनेट की बैठक में इसका प्रस्ताव रखा गया. इसके तहत एक डाटा बेस तैयार किया जाएगा, ताकि खनन क्षेत्रों का एक दस्तावेज तैयार किया जा सके. मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण के बाद सोमवार की शाम प्रोजेक्ट भवन में हुई कैबिनेट की बैठक के बाद हेमंत सोरेन ने खुद पत्रकारों को यह जानकारी दी.
खनन गतिविधियों का तैयार करेंगे पूरा दस्तावेज
इसमें इस बात का पूरा ब्योरा होगा कि झारखंड के लोगों को खनन गतिविधियों की वजह से क्या खोना पड़ता है. क्या उन्हें मिलता है. इसका असर क्या होता है. जल्द ही इसका एक मसौदा तैयार किया जाएगा. खनन की वजह से लोगों को होने वाली परेशानियों को कैसे दूर किया जाए, उसके लिए सरकार नीति बनाएगी.
हमने घोषणा की है, धरातल पर उतारने की जिम्मेदारी भी हमारी
पत्रकारों ने जब झारखंड के मुख्यमंत्री से यह पूछा कि विस्थापन आयोग की मांग लंबे अरसे से हो रही थी, क्या इसको समयबद्ध तरीके से धरातल पर उतारा जाएगा. इस पर हेमंत सोरेन ने कहा कि जब हमने घोषणा की है, तो इसको धरातल पर उतारनने की जिम्मेदारी भी हमारी है. उन्होंने कहा कि यह पहले ही हो जाना चाहिए था, लेकिन आज हमने यह निर्णय लिया. आप आश्वस्त रहें, जितनी जल्दी हो सकेगा, हम इसको प्राथमिकता के आधार पर करेंगे. प्राथमिकता के आधार पर हमने इस विषय पर कैबिनेट की बैठक में सहमति जताई.
Also Read : हेमंत सोरेन ने 11 मंत्रियों के विभागों का किया बंटवारा, देखें किसको कौन सा मंत्रालय मिला
सहायक पुलिसकर्मी धरना-प्रदर्शन बंद करें, सरकार वार्ता को तैयार
एक सप्ताह से जारी धरना दे रहे सहायक पुलिसकर्मियों के मुद्दे पर जब सीएम से पूछा गया कि उनको क्या संदेश देना चाहेंगे, तो हेमंत सोरेन ने कहा कि अब कोई भी हो, धरना-प्रदर्शन छोड़े. सरकार आपसे बात करने के लिए तैयार है. आपकी समस्याओं का समाधान करने के लिए भी तैयार है. यह तभी होगा, जब लोग मिल-बैठकर बात करेंगे. चर्चा करेंगे. इसके लिए धरना-प्रदर्शन करने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि हमारी सराकर के पास नाक, कान, आंख भी है. यह सरकार सुनती भी है, समझती भी है. समस्याओं का समाधान भी करती है.
नई योजना शुरू करने से पहले पुरानी योजनाओं की करेंगे समीक्षा
हेमंत सोरेन ने कहा कि हमारी सरकार ने अब तक जितनी भी योजनाएं जनहित में शुरू की, उन सबकी समीक्षा करें. नई नीतियां बनाने से पहले पुरानी घोषणाओं पर विचार करें. समस्याओं के बारे में शिकायतें हमारे पास आती रहतीं हैं. सभी विभाग के मंत्री उन समस्याओं की पूरी जानकारी लें, जो समस्या है, उसका समाधान ढूंढ़ें.
हमारी सरकार प्रोजेक्ट भवन से नहीं, गांव से चलेगी
सीएम ने कहा कि हमने सरकार आपके द्वार कार्यक्रम कई बार चलाया. हमने कई बार कहा कि हमारी सरकार प्रोजेक्ट भवन से नहीं, गांवों से चलेगी. इसके लिए कार्ययोजना तैयार है. आने वाले दिनों में काम करने के तरीके कैसे बदलेंगे, इसके बारे में हम आपको समय-समय पर बताते रहेंगे.
Also Read
हेमंत सोरेन की सरकार ने विधानसभा में जीता विश्वास मत, सदन अनिश्चितकाल के लिए स्थगित
झारखंड विधानसभा का विशेष सत्र से पहले अंदर भाजपा और बाहर पुलिसकर्मियों का प्रदर्शन
Jharkhand Floor Test: झारखंड विधानसभा में हेमंत सोरेन के भाषण की 5 बड़ी बातें
हेमंत सोरेन सरकार में 3 नए चेहरे, बैद्यनाथ राम, इरफान अंसारी और दीपिका पांडेय सिंह ने ली शपथ
Agniveer Recruitment 2025: रांची में फिर बजेगा सेना भर्ती का बिगुल, 22 अगस्त से शुरू होगी अग्निवीर रैली
Ramdas Soren Health Updates : ब्रेन स्ट्रोक के बाद शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन की स्थिति गंभीर, अपोलो में भर्ती
Ramdas Soren: झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन की हालत गंभीर, दिल्ली के अपोलो में चल रहा इलाज
PhD Entrance Exam Jharkhand: झारखंड के सभी विश्वविद्यालयों में पीएचडी प्रवेश परीक्षा पर रोक, यूजीसी गाइडलाइन से ही होगा नामांकन