Jharkhand News: राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने हेमंत सोरेन को झारखंड का मुख्यमंत्री नियुक्त किया है. हेमंत सोरेन ने गुरुवार (4 जुलाई) को राजभवन के बिरसा मंडप में पद एवं गोपनीयता की शपथ ली. राज्यपाल ने संविधान के अनुच्छेद 164(1) में मिली शक्तियों का प्रयोग करते हुए हेमंत सोरेन को सीएम नियुक्त किया है.
राज्यपाल के आदेश से हुई अपर मुख्य सचिव की नियुक्ति
उधर, भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी अविनाश कुमार झारखंड के नए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के अपर मुख्य सचिव बनाए गए हैं. कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के शपथ लेने के बाद झारखंड के राज्यपाल के आदेश से सरकार के अवर सचिव विनोद कुमार ने यह अधिसूचना जारी की.
अविनाश कुमार के पास हैं कई अतिरिक्त प्रभार
अविनाश कुमार वर्तमान में ऊर्जा विभाग के अपर मुख्य सचिव हैं. उनके पास झारखंड के विकास आयुक्त, झारखंड ऊर्जा विकास निगम लिमटेड के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक, झारखंड भवन नई दिल्ली के मुख्य स्थानिक आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार भी है.
28 जून को जमानत मिलने के बाद जेल से बाहर आए हेमंत सोरेन
हाईकोर्ट से जमानत मिलने के बाद 28 जून को हेमंत सोरेन जेल से रिहा हुए. इसके बाद 3 जुलाई को झारखंड में सत्तारूढ़ गठबंधन के विधायक दल की बैठक बुलाई गई. करीब 9 घंटे चली बैठक में हेमंत सोरेन को विधायक दल का नया नेता चुना गया. इसके बाद उसी दिन शाम को चंपाई सोरेन ने राजभवन जाकर अपना इस्तीफा राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को सौंप दिया.
4 जुलाई को राज्यपाल ने हेमंत सोरेन को दिया शपथ का न्योता
चंपाई सोरेन के इस्तीफा देने के बाद हेमंत सोरेन ने सरकार बनाने का दावा पेश किया. राज्यपाल ने 4 जुलाई को दिन में 12 बजे इंडिया गठबंधन के नेताओं को राजभवन बुलाया. हेमंत सोरेन गठबंधन के नेताओं के साथ राजभवन पहुंचे. राज्यपाल ने हेमंत सोरेन को झारखंड का मनोनीत मुख्यमंत्री नियुक्त किया और सरकार बनाने का न्योता दिया.
5 बजे से पहले ही हेमंत सोरेन ने ली पद एवं गोपनीयता की शपथ
राज्यपाल से न्योता मिलने के बाद झारखंड मुक्ति मोर्चा के महासचिव सह मुख्य प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि रथ यात्रा के दिन 7 जुलाई को भगवान जगन्नाथ को याद करते हुए पहले प्रहर में हेमंत सोरेन शपथ ग्रहण करेंगे. लेकिन, इसके कुछ ही देर बाद खबर आई कि हेमंत सोरेन आज ही यानी 4 जुलाई को ही शाम में 5 बजे शपथ लेंगे. समय से कुछ मिनट पहले ही हेमंत सोरेन ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ले ली. इसके बाद 4 जुलाई की ही देर शाम को हेमंत सोरेन को मुख्यमंत्री नियुक्त करने की अधिसूचना राजभवन से जारी कर दी गई.
सुनील कुमार श्रीवास्तव सीएम के वरीय आप्त सचिव होंगे
रिटायर्ड सहायक अभियंता सुनील कुमार श्रीवास्तव को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का वरीय आप्त सचिव (बाह्य कोटा) नियुक्त किया गया है. यह नियुक्त अस्थायी तथा को-टर्मिनस है. किसी भी समय बिना किसी सूचना के उनकी सेवा समाप्त की जा सकती है. 4 जुलाई की रात को इसकी अधिसूचना जारी की गई.
Also Read
हेमंत सोरेन ने झारखंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद जारी किया VIDEO, यूं छलका दर्द
Agniveer Recruitment 2025: रांची में फिर बजेगा सेना भर्ती का बिगुल, 22 अगस्त से शुरू होगी अग्निवीर रैली
Ramdas Soren Health Updates : ब्रेन स्ट्रोक के बाद शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन की स्थिति गंभीर, अपोलो में भर्ती
Ramdas Soren: झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन की हालत गंभीर, दिल्ली के अपोलो में चल रहा इलाज
PhD Entrance Exam Jharkhand: झारखंड के सभी विश्वविद्यालयों में पीएचडी प्रवेश परीक्षा पर रोक, यूजीसी गाइडलाइन से ही होगा नामांकन