रांची: झारखंड डिप्लोमा स्तर (जूनियर इंजीनियर) संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023 के रिजल्ट का प्रकाशन अब तक नहीं किया गया है. यह स्थिति तब है जब झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) की ओर से परीक्षा का फाइनल संशोधित उत्तर कुंजी व रिस्पांस शीट जारी किया जा चुका है. कुछ परीक्षा केंद्र पर गड़बड़ी को लेकर सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी.मिली जानकारी के अनुसार आयोग की ओर से मामले के अनुसंधान से संबंधित प्रतिवेदन पुलिस से मांगा गया है. हालांकि अब तक आयोग को पुलिस की रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई है.
जेएसएससी ने वर्ष 2023 के सितंबर-अक्तूबर माह में 1562 पदों के लिए उक्त परीक्षा ली थी. परीक्षा टीसीएस के माध्यम से ऑनलाइन ली गयी थी. जेएसएससी ने औपबंधिक उत्तर कुंजी जारी की थी, जिस पर अभ्यर्थियों से आपत्ति आमंत्रित की गयी थी. उसके बाद फाइनल उत्तर कुंजी जारी की गयी. बाद में संशोधित फाइनल उत्तर कुंजी व रिस्पांस शीट जारी की गयी. उसके बाद से अभ्यर्थी रिजल्ट की प्रतीक्षा कर रहे हैं. उधर, जेएसएससी के अध्यक्ष नीरज सिन्हा से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि सदर थाना में दर्ज कराये गये मामले से संबंधित रिपोर्ट पुलिस से मांगी गयी है. रिपोर्ट आने के बाद आयोग विचार कर आगे क्या करना है, उस पर निर्णय लेगा.
Agniveer Recruitment 2025: रांची में फिर बजेगा सेना भर्ती का बिगुल, 22 अगस्त से शुरू होगी अग्निवीर रैली
Ramdas Soren Health Updates : ब्रेन स्ट्रोक के बाद शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन की स्थिति गंभीर, अपोलो में भर्ती
Ramdas Soren: झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन की हालत गंभीर, दिल्ली के अपोलो में चल रहा इलाज
PhD Entrance Exam Jharkhand: झारखंड के सभी विश्वविद्यालयों में पीएचडी प्रवेश परीक्षा पर रोक, यूजीसी गाइडलाइन से ही होगा नामांकन