कोरोना को लेकर लापरवाह लोगों पर करें कार्रवाई

कोरोना को लेकर लापरवाह लोगों पर करें कार्रवाई

By Prabhat Khabar News Desk | August 20, 2020 12:38 AM
an image

खलारी : खलारी में कोरोना संक्रमित लोगों की बढ़ती संख्या के बावजूद प्रशासन की सुस्ती और आम लोगों में लापरवाही को लेकर भारतीय जनता पार्टी खलारी मंडल ने बीडीओ लेखराज नाग व सीओ रविकिशोर राम को ज्ञापन सौंपा. जिसमें कहा गया है कि खलारी बाजारटांड़, डकरा, मोहननगर, केडीएच आदि में कोरोना पॉजिटिव लोग पाये गये हैं.

इन्हें रांची भेजा गया है. परंतु संबंधित जगहों को कंटेनमेंट जोन बनाने, सैनिटाइज करने व आम लोगों की जांच करने की व्यवस्था नहीं की गयी है, जो चिंता की बात है. वहीं कहा कि आम लोगों द्वारा कोविड-19 को लेकर सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन नहीं करना कोरोना को दावत देना है. खलारी के बाजारों में लोग बिना मास्क लगाये खरीद-फरोख्त कर रहे हैं.

बाइक पर बिना मास्क के तीन सवारी घूमते दिखायी पड़ जाते हैं. चौक-चौराहों पर लोग न तो शारीरिक दूरी का पालन कर रहे हैं, न ही मास्क लगा रहे हैं. भाजपा ने ऐसे लापरवाह और गैर जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. ज्ञापन सौंपनेवालों में शशिभूषण सिंह, अरविंद सिंह, शैलेंद्र शर्मा, शत्रुंजय सिंह, मिथिलेश प्रजापति, दिलीप पासवान आदि शामिल थे.

Post by : Pritish Sahay

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version